नई दिल्ली. पद्म भूषण से सम्मानित बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं. हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि शारदा सिन्हा साल 2018 से मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं. मल्टीपल मायलोमा कैंसर का ही एक रूप है जो रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करता है.
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की संपत्ति के लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 20-50 लाख डॉलर (16-42 करोड़) के बीच है.
पद्मश्री और पद्म भूषण से किया जा चुका है सम्मानित
बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं. उनके मशहूर गानों में ‘विवाह गीत’ और ‘छठ गीत’ शामिल हैं. उनके छठ गीत सुनते ही लोगों के मन में छठ से पहले ही छठ का एहसास होने लगता है. उनके लोक गीत दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी गाने गाए हैं. उन्हें साल 1991 में पद्मश्री और साल 2018 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है.
आया नया छठ गीत, बेटे ने अस्पताल से किया रिलीज
एम्स में भर्ती होने के बावजूद शारदा सिन्हा का एक ऑडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है. उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने मां के ऑडियो सॉन्ग को जारी किया है.
1980 में गायकी के सफर की शुरुआत
शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर 1952 को हुआ था. उन्होंने साल 1980 में शारदा सिन्हा ने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत की थी.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 17:51 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News