नई दिल्ली. देश की सबसे पुरानी कंपनियों में शुमार शापूरजी पलोनजी समूह को जल्द 8,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा. समूह की रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ भी लांच करने वाली है. इसके अलावा समूह ने पिछले दिनों अपने कारोबार को री-स्ट्रक्चर करने का भी ऐलान किया था. ऐसे माना जा रहा कि यह औद्योगिक समूह अपने कारोबार विस्तार योजना पर तेजी से काम कर रहा और आने वाले समय में रणनीतिक निवेश बढ़ सकता है.
दरअसल, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंसोर्टियम शापूरजी पलोनजी समूह में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करने को तैयार है. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंसोर्टियम ने एसेट मॉनिटाइजेशन के जरिये निकट अवधि के पुनर्भुगतान के आधार पर शापूरजी पलोनजी (एसपी समूह) में और निवेश करने की योजना बनाई है. साथ ही, मौजूदा निवेशक भी कंपनी में बने रहना चाहते हैं.
ओडिशा में अडानी के साथ समझौता
एसपी ग्रुप की कंपनी ने गोपालपुर ओडिशा में अपने बंदरगाह के लिए अदानी पोर्ट्स के साथ समझौता किया है. इस समझौते को हाल ही में ओडिशा सरकार द्वारा हरी झंडी दी गई थी 150 साल पुराना एसपी समूह काफी हद तक निजी रहा है. अब अपनी कुछ प्रमुख कंपनियों को लिस्ट करके बाजार मूल्य को अनलॉक करना चाहता है. एसपी समूह के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें बहुत ज्यादा प्रतिष्ठित वैश्विक निवेशकों पर गर्व है. हम अपने ऋणदाता भागीदारों से किए गए वादों को लेकर प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि समूह विकास के एक नए चरण की शुरुआत कर रहा है.
जल्द आएगा कंपनी का आईपीओ
एसपी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी कंपनी अफकॉन्स के अगले कुछ हफ्तों में शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है. समूह का इरादा अगले 2 वर्षों में अपने बड़े रियल एस्टेट कारोबार को सार्वजनिक करने का भी है. एसपी समूह द्वारा जारी बांडों में निवेश करने वाले एक अग्रणी बैंकर ने कहा, ‘हमने समूह को बार-बार देखा है कि वे अपने कार्यों को घोषित दृष्टिकोण के अनुरूप करते हैं. हम एसपी समूह के इस नए चरण को देखने के लिए उत्साहित हैं और उनके साथ अपने निवेश को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.’
Tags: Business news, Investment declaration, IPO
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 14:08 IST