कमाई के बादशाह हैं शाहरुख खान, ब्रैड पिट और जॉर्ज क्‍लूनी से भी आगे निकले

Must Read

Last Updated:May 02, 2025, 12:21 ISTRichest Actors : दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची देखें तो भारत से सिर्फ शाहरुख खान का नाम आता है. उन्‍होंने कई हॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेताओं को पीछे छोड़कर यह स्‍थान हासिल किया है.शाहरुख खान दुनिया के 4 सबसे अमीर अभिनेता हैं. हाइलाइट्सशाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बने.शाहरुख की नेटवर्थ 7,400 करोड़ रुपये पहुंची.शाहरुख की कमाई फिल्मों, विज्ञापनों और बिजनेस से होती है.नई दिल्‍ली. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख कमाई के राजा हैं. उन्‍होंने कमाई के मामले में न सिर्फ भारतीय सितारों को पीछे छोड़ दिया, बल्कि हॉलीवुड के भी तमाम एक्‍टर्स को पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख ने ब्रैड पिट, जॉर्ज क्‍लूनी और रॉबर्ट डी नीरो जैसे हॉलीवुड के दिग्‍गजों को भी पीछे छोड़कर 4 स्‍थान प्राप्‍त किया है. शाहरुख की कमाई सिर्फ फिल्‍मों से ही नहीं निवेश, विज्ञापनों और बिजनेस के जरिये भी होती है.

एक बिजने मैग्‍जीन ने दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची जारी की है. इन अभिनेताओं ने सिर्फ एक्टिंग से ही पैसे नहीं कमाए हैं, बल्कि बिजनेस और विज्ञापनों के जरिये इनकी मोटी कमाई होती है. अगर सभी टॉप 10 अभिनेताओं की सूची देखें तो शाहरुख खान इस लिस्‍ट में 4 पायदान पर पहुंच गए हैं. शाहरुख खान ने कई हॉलीवुड अभिनेताओं को पीछे छोड़ते हुए यह रुतबा हासिल किया है. शाहरुख की कमाई में सबसे ज्‍यादा इजाफा उनकी हाल में रिलीज हुई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों से हुआ है.

कितनी है शाहरुख की नेटवर्थबॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान टॉप 10 अमीर अभिनेताओं की सूची में इसलिए शामिल हुए हैं, क्‍योंकि उनकी कमाई अब 87.65 करोड़ डॉलर (करीब 7,400 करोड़ रुपये) पहुंच गई है. शाहरुख की लोकप्रियता अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी काफी हो गई है. बीते 30 साल से उन्‍होंने सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक फिल्‍में दी हैं. शाहरुख भारतीय स‍िनेमा के सबसे महंगे एक्‍टर्स में शामिल हैं. उनकी हालिया फिल्‍म जवान और पठान ने जमकर कमाई है. इन दोनों फिल्‍मों ने 2000 करोड़ रुपये की कमाई की है.

शाहरुख का बड़ा कारोबारशाहरुख खान की कमाई फिल्‍मों और विज्ञापनों के अलावा बिजनेस से भी खूब होती है. उन्‍होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को खरीद रखा है. इसके अलावा उनके प्रोडक्‍शन हाउस, रेड चिली इंटरटेनमेंट जिसने बॉलीवुड की कई हिट फिल्‍में दी हैं. इसके अलावा शाहरुख खान के पास कई हाई-प्रोफाइल विज्ञापनों की डील भी है. इस तरह, शाहरुख के पास हर साल मोटी कमाई आती है और कुल नेटवर्थ 7 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा पहुंच गई है.

टॉप-10 एक्‍टर्स में कौन-कौन

दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता अर्नाल्‍ड स्‍वाजनेगर हैं, जिनकी कुल कमाई 1.49 अरब डॉलर (12,814 करोड़ रुपये) है.

ड्वेन जॉनसन जिन्‍हें ‘द रॉक’ के नाम से जाना जाता है, उनकी कमाई 1.19 अरब डॉलर (10,234 करोड़ रुपये) है.

तीसरे पायदान पर हैं टॉम क्रूज जिनकी कुल संपत्ति 89.1 करोड़ डॉलर (7,662 करोड़ रुपये) है.

पांचवें पायदान पर हैं जॉर्ज क्‍लूनी जिनकी कुल संपत्ति 74.2 करोड़ डॉलर (6,381 करोड़ रुपये) है.

रॉबर्ट डी नीरो 6वें पायदान पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 6,321 करोड़ रुपये है.

7वें पायदान पर ब्रैड पिट आते हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 5,108 करोड़ रुपये है.

जैक निकोलसन की कुल संपत्ति 5,074 करोड़ रुपये है, जो 8वें पायदान पर हैं.

टॉम हैंक्‍स इस मामले में 9वें पायदान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 4,918 करोड़ रुपये है.

जैकी चैन कुल कमाई के मामले में 10वें पायदान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 4,790 करोड़ रुपये है.

Location :New Delhi,Delhihomebusinessकमाई के बादशाह हैं शाहरुख खान, ब्रैड पिट और जॉर्ज क्‍लूनी से भी आगे निकले

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -