Last Updated:May 24, 2025, 15:50 ISTशाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन ने श्री लोटस डेवलपर्स में प्री-IPO निवेश किया है. कंपनी ने सेबी के पास 792 करोड़ रुपये जुटाने के लिए DRHP दाखिल किया है.श्री लोटस डेवलपर्स मुंबई की एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी है. हाइलाइट्सशाहरुख, अमिताभ और रितिक ने श्री लोटस में निवेश किया.श्री लोटस डेवलपर्स ने सेबी के पास DRHP दाखिल किया.कंपनी ने 792 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा.नई दिल्ली. मुंबई की लग्जरी रियल एस्टेट फर्म श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने सेबी के पास के आईपीओ के जरिए 792 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. यह आईपीओ पूरी तरह नया इश्यू होगा, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा. आईपीओ आने से पहले ही श्री लोटस डेवलपर्स में बॉलीवुड सितारे जमकर पैसा लगा रहे हैं. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, एकता कपूर, टाइगर श्रॉफ और अन्य कई A-लिस्ट सितारों ने इस कंपनी में प्री-IPO निवेश के ज़रिए करोड़ों रुपये लगाए हैं. शाहरुख खान के परिवार के ट्रस्ट ने लगभग 6.75 लाख शेयर ₹10.1 करोड़ में खरीदे हैं, जबकि अमिताभ बच्चन ने लगभग 6.7 लाख शेयर ₹10 करोड़ में खरीदे हैं.
श्री लोटस डेवलपर्स मुंबई की एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी है. यह खास तौर पर प्रीमियम और अल्ट्रा-लक्ज़री रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स बनाती है. कंपनी के प्रोजेक्ट्स मुख्य रूप से मुंबई के वेस्टर्न सबर्ब्स में स्थित हैं, जो शहर के सबसे ज़्यादा डिमांड वाले इलाकों में आते हैं. कंपनी की स्थापना फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने की थी, जो बॉलीवुड में भी एक जाना-पहचाना नाम हैं. वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी ने ₹461.6 करोड़ की आय और ₹119.9 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया.
कंपनी के प्रोजेक्ट्स
रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में कंपनी ने जुहू में “अनन्या” को पूरा कर लिया है और वर्तमान में जुहू में “The Arcadia” और वर्सोवा में सी-व्यू टॉवर “Amalfi” पर काम चल रहा है. कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में अंधेरी वेस्ट में कंपनी का “लोटस सिग्नेचर” पूरा हो चुका है जबकि अंधेरी वेस्ट में “Arc One” और अंधेरी में “Lotus Trident” नाम से परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं.
क्यों बॉलीवुड सितारे लगा रहे हैं पैसा?
दीर्घकालिक सोच और प्रमोटर में विश्वास : शाहरुख और अमिताभ दोनों की आनंद पंडित के साथ फिल्म उद्योग में पुरानी पेशेवर साझेदारी रही है. पंडित की प्रतिष्ठा और रियल एस्टेट में ट्रैक रिकॉर्ड ने इन सितारों का भरोसा जीता है. यह सिर्फ एक निवेश नहीं, बल्कि लंबे समय के विज़न का हिस्सा है.
प्री-IPO निवेश का लाभ : शाहरुख खान के परिवार के ट्रस्ट ने लगभग 6.75 लाख शेयर ₹10.1 करोड़ में खरीदे हैं, जबकि अमिताभ बच्चन ने लगभग 6.7 लाख शेयर ₹10 करोड़ में खरीदे हैं. ये निवेश SEBI में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करने से पहले किए गए, जिससे उन्हें लिस्टिंग के बाद संभावित लाभ मिल सकता है.
मुंबई की रियल एस्टेट मार्केट में अवसर : COVID के बाद लक्ज़री रियल एस्टेट में तेजी आई है और मुंबई के पुनर्विकास क्षेत्रों में डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में श्री लोटस जैसी निच फोकस वाली कंपनी में निवेश अच्छे रिटर्न की संभावना रखता है.
ब्रांड वैल्यू और प्रभाव : बॉलीवुड सितारों की भागीदारी से कंपनी की ब्रांड इमेज मजबूत होती है. इससे IPO में रिटेल और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ सकती है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessशाहरुख,अमिताभ, रितिक रोशन… इस कंपनी में क्यों पैसा लगा रहे हैं सितारे?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News