पाकिस्तान समर्थक तुर्की की कंपनी Celebi पर एक्शन, दिल्ली HC ने कहा- सरकार का फैसला सही

Must Read

Last Updated:July 07, 2025, 17:08 ISTदिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार (7 जुलाई) को तुर्की की कंपनी सलेबी एविएशन की याचिका खारिज कर दी. कंपनी ने भारत सरकार के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर उसका सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर…और पढ़ेंप्रतीकात्मक तस्वीरहाइलाइट्सदिल्ली हाईकोर्ट ने Celebi की याचिका खारिज की.सरकार ने सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दिया था.Celebi भारत में 2008 से ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं दे रही थी.नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी (Celebi) की याचिका खारिज कर दी है. कंपनी ने भारत सरकार की ओर से सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द किए जाने को चुनौती दी थी. सरकार ने ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के कारण उठाया था, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया.

सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (CASIPL) ने कोर्ट में दलील दी थी कि सरकार का फैसला बिना ठोस कारण और नोटिस के लिया गया और इससे करीब 3,800 लोगों की नौकरियां, निवेशकों का भरोसा और एयरपोर्ट की सेवाएं प्रभावित होंगी. सेलेबी भारत के मुंबई एयरपोर्ट पर 70 फीसदी ग्राउंड ऑपरेशन संभालती है, जिसमें यात्री सेवा, माल ढुलाई, कागजी काम और ब्रिज ऑपरेशन शामिल हैं.

कंपनी की सुरक्षा मंजूरी कर दी गई थी रद्द
बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमलों और 26 पर्यटकों की हत्या का बदला लेने के लिए भारत की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की द्वारा पाकिस्तान को दिए गए समर्थन के मद्देनजर भारत सरकार ने भारतीय एयरपोर्ट्स पर सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी. सुरक्षा मंजूरी रद्द करते समय सिविल एविेशन मंत्रालय ने कहा था, “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सिक्योरिटी क्लियरेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है,”

2008 में भारत में हुई थी शुरुआतसेलेबी की शुरुआत 2008 में भारत में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी में तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की बेटी सुमेये एर्दोगन की भी हिस्सेदारी है, जिनके पति सेलचुक बेयराकतार वही हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए लड़ाकू ड्रोन बनाए थे.

क्या होती है ग्राउंड हैंडलिंगग्राउंड हैंडलिंग का मतलब है कि विमान को एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सेवाएं और उससे जुड़े दूसरे काम. इसमें विमान की सफाई, ईंधन भरने, सामान को उतारने और चढ़ाने जैसे काम शामिल हैं.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessतुर्की की कंपनी Celebi पर एक्शन, दिल्ली HC ने कहा- सरकार का फैसला सही

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -