Last Updated:May 01, 2025, 08:56 ISTएक सर्वे से यह पता चला है कि सर्विस सेक्टर में 500 करोड़ रुपये से कम उत्पादन वाले बिजनेस वेंचर इस सेक्टर में 63.03 प्रतिशत रोजगार देते हैं. इसके अलावा कुल वेतन में इनकी हिस्सेदारी 36.84 प्रतिशत है.हाइलाइट्ससर्विस सेक्टर में 63.03% रोजगार छोटे बिजनेस वेंचर देते हैं.500 करोड़ से कम उत्पादन वाली कंपनियों का महत्वपूर्ण योगदान है.जीडीपी में सर्विस सेक्टर का 50% से अधिक हिस्सा है.नई दिल्ली. सर्विस सेक्टर में 500 करोड़ रुपये से कम उत्पादन वाले बिजनेस वेंचर इस सेक्टर में 63.03 प्रतिशत रोजगार देते हैं. सर्विस सेक्टर वेंचर के वार्षिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस सर्वेक्षण से पता चला कि 500 करोड़ रुपये और उससे अधिक उत्पादन वाले बड़ी कंपनियों की एसेट ऑनरशिप में 62.77 प्रतिशत, नेट स्टेबल कैपिटल में 62.73 प्रतिशत, सकल मूल्य वर्धन में 69.47 प्रतिशत और कुल वेतन में 63.17 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
आंकड़ों से यह भी पता चला कि 500 करोड़ रुपये से कम उत्पादन वाले उद्यमों की कुल रोजगार में लगभग 63.03 प्रतिशत और कुल वेतन में 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
इकोनॉमी में सर्विस सेक्टर का अहम योगदान
यह सर्वेक्षण जीएसटीएन रूपरेखा का उपयोग करके दो चरणों में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य नमूना फ्रेम के रूप में जीएसटीएन डेटाबेस की उपयुक्तता का परीक्षण करना, जानकारी को सत्यापित करना और परिचालन तौर-तरीकों का परीक्षण करना था. इसमें जीएसटीएन आंकड़ों से उन सेवा क्षेत्र के उद्यमों को शामिल किया गया है जो कंपनी अधिनियम, 1956 या कंपनी अधिनियम, 2013 या सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) अधिनियम, 2008 के तहत पंजीकृत हैं.
क्या होता है सर्विस सेक्टर
सर्विस सेक्टर में वे काम शामिल होते हैं जहाँ प्रत्यक्ष रूप से कोई भौतिक वस्तु का उत्पादन नहीं होता, बल्कि लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति सेवाओं के माध्यम से की जाती है. बैंकिंग और वित्तीय सेवाएँ, ट्रांसपोर्ट और संचार सेवाएं और आईटी सेक्टर शामिल है.
सेवा क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण जगह रखता है और सकल घरेलू उत्पाद में इसकी 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessदेश में कौन देता सबसे ज्यादा नौकरियां, बड़ी नहीं छोटी कंपनियां दे रही खूब रोजग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News