मुंबई जैसे बड़े शहर में शानदार और लग्ज़री घर खरीदना आसान काम नहीं है. यह उतना ही मुश्किल है, जितना कि आसमां से तारे तोड़कर ले आना. मगर सीमा सिंह नाम की एक महिला ने मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीद लिया है. इस खबर की काफी चर्चा हो रही है. लोग जानना चाहते हैं कि मुंबई के वर्ली में सैकड़ों करोड़ रुपये का घर खरीदने वाली सीमा सिंह आखिर हैं कौन? वे काम क्या करती हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं-
पहले पूरी खबर जान लीजिए. सीमा सिंह ने मुंबई के वर्ली इलाके में लोढ़ा सी-फेस प्रोजेक्ट के ए-विंग के 30वें माले पर बना एक शानदार पेंटहाउस खरीदा है. इस पेंटहाउस की कुल कीमत 185 करोड़ रुपये है. यह अपनी भव्यता और सुविधाओं के लिए चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस प्रॉपर्टी का क्षेत्रफल 14,866 वर्ग फुट है. सीमा सिंह ने इस डील के साथ 9 पार्किंग स्पेस भी खरीदे हैं. इस डील पर 9.25 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया है. इसकी प्रति वर्ग फुट कीमत 1,24,446 रुपये बनती है.
64 हजार करोड़ की कंपनी में 2.16 परसेंट हिस्सेदारीसीमा सिंह अल्केम लैबोरेट्रीज (Alkem Laboratories) नामक एक कंपनी की प्रमोटर हैं. यह कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है और इसकी मार्केट कैप 64,278 करोड़ रुपये है (12 दिसंबर 2024 तक). सीमा सिंह के पास सिंतबर 2024 तिमाही तक कंपनी में 2.16 फीसदी हिस्सेदारी है.
इससे पहले जून 2024 में सीमा सिंह ने अल्केम लैबोरेट्रीज में अपनी 0.3% हिस्सेदारी बेचकर 177 करोड़ रुपये जुटाए थे. उन्होंने 3.58 लाख शेयर 4,956 प्रति शेयर के हिसाब से बेचे थे. मार्च 2024 तक उनके पास कंपनी में 2.46 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस ब्लॉक डील के तहत आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 1.92 लाख शेयर (0.15 फीसदी) खरीदे थे, जबकि मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई भी इसमें शामिल था.
लोढ़ा ग्रुप का प्रोजेक्टजो पेंटहाउस सीमा सिंह ने खरीदा है, उस प्रोजेक्ट को बनाने वाला लोढ़ा ग्रुप है. लोढ़ा ग्रुप भारत के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है. यह ग्रुप मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR), पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में अपने महंगे प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है. कंपनी ने अब तक 100 मिलियन वर्ग फुट से अधिक रियल एस्टेट का निर्माण किया है और 110 मिलियन वर्ग फुट के नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.
Tags: Property investment, Success Story, Successful businesswomanFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 14:59 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News