नई दिल्ली. शेयर बाजार नियामक संस्था, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने टावर इन्फोटेक और विबग्योर ग्रुप ऑफ कंपनीज समेत कुल 9 कंपनियों की 23 संपत्तियों की नीलामी फरवरी में करने की सोमवार को घोषणा की. इसका मकसद निवेशकों से अवैध रूप से एकत्र की गई धनराशि की वसूली करना है. इनके अलावा जीबीसी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन, वारिस ग्रुप, पिनकॉन ग्रुप, कोलकाता वियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केडब्ल्यूआईएल), एनेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया, आई-कोर ग्रुप और एमपीएस ग्रुप अन्य कंपनियां हैं जिनकी संपत्तियां नीलाम की जाएंगी. कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बाजार नियामक ने कंपनियों की परिसंपत्तियों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू की है.
इन संपत्तियों को बेचने और निवेशकों को पैसे लौटाने के लिए न्यायमूर्ति शैलेंद्र प्रसाद तालुकदार की एक सदस्यीय समिति बनाई गई है. यह कदम निवेशकों का पैसा वसूलने के सेबी के प्रयास का हिस्सा है. सेबी ने संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज को नियुक्त किया है.
सेबी ने बोली के लिए लोगों को बुलाया
समिति की ओर से सेबी बोलीदाताओं से संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित कर रहा है. नियामक ने कहा कि नीलामी छह फरवरी, 2025 को अपराह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. बता दें कि सेबी इससे पहले भी शेयर बाजार में धोखाधड़ी करने वाले बड़े निवेशकों और कंपनियों पर जुर्माना लगाया है, साथ ही उन्हें शेयर बाजार से प्रतिबंधित भी किया है.
कुछ महीनों पहले SEBI ने स्टॉक ब्रोकिंग फर्म से करीब 25 करोड़ रुपये की बकाया वसूली के लिए उसके चेयरमैन सी पार्थसारथी के बैंक खातों के साथ शेयरों एवं म्यूचुअल फंड संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था. पार्थसारथी ग्राहकों के फंड के दुरुपयोग करने का आरोप था. इस मामले में सेबी की तरफ से लगाए गए जुर्माने का भुगतान करने में नाकाम रहने पर बाजार नियामक ने कुर्की का नोटिस भेजा था.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Directorate of Enforcement, Share marketFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 08:55 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News