लंदन नहीं, भारत से ही तय होगी सोने-चांदी की कीमत, SEBI का बड़ा प्लान

Must Read

Last Updated:July 16, 2025, 22:33 ISTसेबी ने गोल्ड और सिल्वर ETF की वैल्यूएशन में एकरूपता लाने के लिए नया प्रस्ताव जारी किया है. अब LBMA प्राइस की जगह घरेलू कमोडिटी एक्सचेंज स्पॉट प्राइस लिया जा सकता है. सुझाव 6 अगस्त तक मांगे हैं.अब तक ईटीएफ में गोल्ड-सिल्वर की कीमत तय करने के लिए लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन का इस्तेमाल होता था. हाइलाइट्ससेबी ने गोल्ड और सिल्वर ETF के लिए नया प्रस्ताव जारी किया हैअब LBMA प्राइस की जगह घरेलू स्पॉट प्राइस लिया जा सकता है6 अगस्त तक सुझाव मांगे गए हैं, अंतिम फैसला बाद में होगानई दिल्ली. गोल्ड और सिल्वर ETF में निवेश करने वालों के लिए जल्द बड़ा बदलाव हो सकता है. भारतीय बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सोना और चांदी की वैल्यूएशन को लेकर एकरूपता लाने के लिए नया प्रस्ताव जारी किया है. इसके तहत अब तक जो अंतरराष्ट्रीय LBMA (London Bullion Market Association) प्राइस का इस्तेमाल होता था, उसकी जगह घरेलू कमोडिटी एक्सचेंजों से मिलने वाला स्पॉट प्राइस लिया जा सकता है.

सेबी का मानना है कि मौजूदा व्यवस्था में अलग-अलग एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) अलग-अलग घरेलू बेंचमार्क और प्रीमियम/डिस्काउंट का उपयोग करती हैं, जिससे पूरे म्यूचुअल फंड सेक्टर में असंगति आ जाती है. इससे निवेशकों को भी भ्रम होता है और पारदर्शिता में कमी आती है.

ये भी पढ़ें- अचानक चर्चा में क्यों आया ये 16000 रुपये का शेयर, 5 साल में 11 गुना बढ़ा चुका है निवेश

क्यों किया जा रहा है ये बदलाव?

अब तक ETF में सोने और चांदी की वैल्यू जानने के लिए LBMA प्राइस लिया जाता था. फिर उसे मीट्रिक यूनिट में बदला जाता था, डॉलर से रुपए में बदला जाता था और फिर कस्टम ड्यूटी व अन्य टैक्स जोड़े जाते थे. सेबी का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में डुप्लिकेशन और सब्जेक्टिव एडजस्टमेंट होता है. वहीं, घरेलू एक्सचेंज जैसे MCX या अन्य संस्थाएं रोज़ाना स्पॉट प्राइस पोल करती हैं, जो घरेलू मांग-आपूर्ति के ज्यादा सटीक संकेत देते हैं.

घरेलू डेटा से क्या बदलेगा?

सेबी के अनुसार, अब यह प्रस्ताव है कि म्यूचुअल फंड कंपनियां सीधा कमोडिटी एक्सचेंज द्वारा दिए गए स्पॉट प्राइस को लें. इससे न केवल प्रक्रिया सरल होगी बल्कि घरेलू बाजार के अनुरूप कीमत तय की जा सकेगी. साथ ही, अब पॉलिंग की प्रक्रिया, डेटा कलेक्शन और मूल्य निर्धारण की नीति को भी सार्वजनिक करने की सिफारिश की गई है ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

आगे क्या?

सेबी ने इस प्रस्ताव पर पब्लिक और इंडस्ट्री से 6 अगस्त तक सुझाव मांगे हैं. इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा. अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो गोल्ड और सिल्वर ETF में निवेश करने वाले निवेशकों को घरेलू बाजार की सही तस्वीर पर आधारित वैल्यू मिलेगी और इंटरनेशनल डेटा पर निर्भरता घटेगी.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessलंदन नहीं, भारत से ही तय होगी सोने-चांदी की कीमत, SEBI का बड़ा प्लान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -