Last Updated:July 09, 2025, 19:02 ISTSEBI ने Jane Street से ₹4,800 करोड़ वसूले हैं, लेकिन मैनिपुलेटिव ट्रेडिंग से नुकसान उठाने वाले भारतीय रिटेल निवेशकों को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा. भारतीय सिस्टम में रेस्टिट्यूशन की प्रक्रिया स्पष्ट नहीं है और रकम …और पढ़ेंमैनिपुलेशन से जो गैरकानूनी कमाई हुई थी, वो जब्त की गई है.हाइलाइट्सSEBI ने जेन स्ट्रीट मामले में ₹4,800 करोड़ वसूले.भारत में रेस्टिट्यूशन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है.कोर्ट चाहे तो SEBI के जरिए IPEF में जमा पैसा जरूरतमंद निवेशकों में बांट सकता है.नई दिल्ली. भारत में Jane Street द्वारा कथित तौर पर किए गए मैनिपुलेटिव ट्रेड्स से जिन रिटेल ट्रेडर्स को नुकसान हुआ है, उन्हें किसी भी तरह का मुआवजा नहीं मिलेगा. हाल ही में SEBI ने इस फर्म से ₹4,800 करोड़ वसूल तो लिए हैं, लेकिन भारत में रेस्टिट्यूशन (Restitution) यानी प्रभावित निवेशकों को मुआवजा देने की व्यवस्था अब भी साफ नहीं है. जबकि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में ये सिस्टम अच्छी तरह से काम करता है.
SEBI ने जो रकम वसूली है, वह डिसग्रॉजमेंट प्रोसेस के तहत की गई है. यानी मैनिपुलेशन से जो गैरकानूनी कमाई हुई थी, वो जब्त की गई है. लेकिन भारतीय कानूनों में ऐसा कोई सीधा तंत्र नहीं है जिससे इस रकम को उन निवेशकों को दिया जाए जिन्हें नुकसान हुआ है. यह पैसा या तो Investor Protection and Education Fund (IPEF) में चला जाएगा या भारत सरकार के कंसोलिडेटेड फंड में डाला जाएगा.
क्या कोर्ट से मिल सकता है राहत?
कानून विशेषज्ञों के अनुसार, SEBI खुद तो मुआवजा देने में सीमित है, लेकिन कोर्ट या ट्रिब्यूनल ऐसी व्यवस्था कर सकते हैं. SEBI अगर कोर्ट के जरिए Investor Education and Protection Fund में जमा राशि को जरूरतमंद निवेशकों में बांटने का आदेश ले आए, तो मुमकिन है कुछ राहत मिल सके.
बीते वर्षों में क्या हुआ है?
2006 के आसपास IPO घोटाले से जुड़े मामलों में SEBI ने कुछ रेस्टिट्यूशन का आदेश ज़रूर दिया था. लेकिन उसके बाद से अब तक इस तरह के उदाहरण ना के बराबर हैं.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessजेन स्ट्रीट में डूबा पैसा? नहीं मिलेगा फूटी कौड़ी, सेबी ले गई 4800 करोड़!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News