Last Updated:January 17, 2025, 09:38 ISTSBI Reward Scam- साइबर ठग किसी भी तरह से ग्राहकों को गुमराह करके उन्हें फर्जी APK फाइल इंस्टॉल करने के लिए उकसाते हैं. जैसे ही इस फाइल को इंस्टॉल किया जाता है तो डिवाइस ठग के काबू में आ जाती है. साइबर ठग किसी भी तरह से ग्राहकों को गुमराह करके उन्हें फर्जी APK फाइल इंस्टॉल करने के लिए उकसाते हैं. नई दिल्ली. एक फर्जी मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एसबीआई रिवॉर्ड प्वाइंट (SBI Reward) मिलने का दावा किया जा रहा है. इस मैसेज में एक शर्त रखी गई है कि आपको एक एपीके (APK) फाइल डाउनलोड करनी होगी. यदि आपके पास ऐसा कोई मैसेज आया है, तो तुरंत सतर्क हो जाइए, क्योंकि यह एक बड़ी साइबर धोखाधड़ी हो सकती है. जालसाज एक SBI REWARD27..APK नाम की फाइल भेज रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आपको खास रिवार्ड दिया है. लेकिन, पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने इस मैसेज की सच्चाई उजागर करते हुए इसे फर्जी करार दिया है. पीआईबी के अनुसार, यह फाइल आपके पर्सनल डेटा और फाइनेंशियल सिक्योरिटी को नुकसान पहुंचा सकती है.
पीआईबी ने चेतावनी दी है कि इस तरह की फाइल डाउनलोड न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. भारतीय स्टेट बैंक ने भी स्पष्ट किया है कि वह कभी भी इस तरह के लिंक या एपीके फाइल एसएमएस या व्हॉट्सएप के जरिए नहीं भेजता. APK (एंड्रॉइड पैकेज किट) एक फाइल फॉर्मेट है, जिसका उपयोग एंड्रॉइड डिवाइस पर ऐप इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है. इसमें ऐप चलाने के लिए जरूरी सभी एलिमेंट्स होते हैं. लेकिन, साइबर अपराधी इसका इस्तेमाल पर्सनल डेटा चोरी, बैंकिंग क्रेडेंशियल्स हैक करने या रैंसमवेयर इंस्टॉल करने के लिए कर सकते हैं.
Beware ‼️
Did you also receive a message asking you to download & install an APK file to redeem SBI rewards❓#PIBFactCheck
❌@TheOfficialSBI NEVER sends links or APK files over SMS/WhatsApp
✔️Never download unknown files or click on such links
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 17, 2025, 09:38 ISThomebusinessSBI Scam: रिवॉर्ड प्वाइंट के चक्कर में पड़े तो खाता हो जाएगा खाली
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News