SBI Q3 Result: एसबीआई का मुनाफा 84 फीसदी उछला, इंटरेस्ट इनकम 10% बढ़ी, फिर भी फिसला शेयर

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 06, 2025, 16:07 ISTSBI Q3 Result: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर अवधि में सालाना आधार पर 84 फीसदी बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, कारोबार के अंत में बीएसई पर एसबीआई के शेयर 1.58 फीसदी की…और पढ़ेंSBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है.
हाइलाइट्सएसबीआई का मुनाफा 84% बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हुआ.शेयर 1.58 फीसदी गिरकर 754 रुपये पर बंद हुआ.बैंक की ब्याज आय 4% बढ़कर 41,445.5 करोड़ रुपये हुई.SBI Q3 Result: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने गुरुवार (6 फरवरी) को अपना दिसंबर तिमाही का नतीजा घोषित कर दिया. दिसंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 84 फीसदी बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने पिछले साल समान अवधि में 9,164 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरान बैंक की ब्याज से होने वाली आय (NII) सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 41,445.5 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 39,816 करोड़ रुपये थी. नतीजे आने के बाद शेयर और नीचे आ गए. कारोबार के अंत में बीएसई पर यह 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 754 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

बैंक का कर्मचारियों पर खर्च 17 फीसदी गिरकर 16,074 करोड़ रुपये हो गया है. एसबीआई के घरेलू लोन में सालाना आधार पर 14.06 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. प्रोविजन पिछले साल के मुकाबले 32.4 फीसदी बढ़कर 911.06 करोड़ रुपये हो गया है.

ग्रॉस एनपीए में गिरावटचालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए कम होकर 2.07 फीसदूी हो गया है, जो कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2.13 फीसदी था. हालांकि, इस दौरान बैंक के नेट एनपीए में कोई बदलाव नहीं आया है और यह 0.53 फीसदी पर बना हुआ है.

क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 13.49 फीसदी रहीतीसरी तिमाही में एसबीआई का ऑपरेटिंग मुनाफा सालाना आधार पर 15.81 फीसदी बढ़कर 23,551 करोड़ रुपये हो गया है. एसबीआई का क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 13.49 फीसदी रही है. बैंक के ग्रॉस एडवांस 40 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. एसबीआई ने फाइलिंग में बताया कि पूरे बैंक की जमा सालाना आधार पर 9.81 फीसदी बढ़ी है. करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (CASA) जमा सालाना आधार पर 4.46 फीसदी बढ़ी है. दिसंबर तिमाही के आखिर में बैंक का कासा रेश्यो 39.20 फीसदी रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 06, 2025, 15:42 ISThomebusinessSBI का मुनाफा 84 फीसदी उछला, इंटरेस्ट इनकम 10% बढ़ी, फिर भी फिसला शेयर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -