Last Updated:January 14, 2025, 13:47 ISTएलआईसी का दिसंबर में प्रीमियम पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी गिरकर 22,981 करोड़ रुपए रहा. सबसे बड़ी गिरावट ग्रुप सिंगल प्रीमियम पॉलिसीज में आई.
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी के मामले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से मात खा गई है. कई वर्षों से इस सेंगमेंट में भी नंबर वन रही एलआईसी ने दिसंबर में अपनी बादशाहत खो दी. दिसंबर में एसबीआई लाइफ का प्रदर्शन बेहतर रहा और कंपनी ने नई व्यक्तिगत गैर-एकल प्रीमियम पॉलिसीज से 3,416 करोड़ रुपए जुटाए, जो पिछले साल की तुलना में 16.7% अधिक है. इसके उलट, इस सेगमेंट में एलआईसी का कलेक्शन सालाना आधार पर 15 फीसदी घटकर 2,628 करोड़ रुपए रह गया. एक साल पहले यह 3,111 करोड़ रुपए था.
हालांकि, कुल प्रीमियम के मामले में अब भी एलआईसी नंबर वन है. एलआईसी का दिसंबर में प्रीमियम पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी गिरकर 22,981 करोड़ रुपए रहा. सबसे बड़ी गिरावट ग्रुप सिंगल प्रीमियम पॉलिसीज में आई, जो पिछले साल के 17,601 करोड़ रुपए से घटकर 8,191 करोड़ रुपये रह गई. दिसंबर 2024 में 13,523 करोड़ रुपए के कुल नए व्यवसाय प्रीमियम के साथ एलआई सबसे बड़ी कंपनी बनी रही है. एलआईसी का प्रीमियम इंडस्ट्री के कुल 30,218 करोड़ रुपए के प्रीमियम का 44 फीसदी है.
किसकी कितनी हिस्सेदारीअप्रैल-दिसंबर की अवधि के लिए एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 57.4% रही, जो पिछले साल के 58.8% से थोड़ी कम है. एसबीआई लाइफ का कुल प्रीमियम दिसंबर में 15% बढ़कर 5,307 करोड़ रुपए हो गया. दिसंबर महीने में एसबीआई लाइफ की बाजार हिस्सेदारी भी बढ़कर 17.5% हो गई. अप्रैल से दिसंबर तक, एसबीआई लाइफ ने 9.5% बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. इस अवधि में एचडीएफसी लाइफ ने 8.2% और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने 5.5% मार्केट शेयर हासिल किया. दिसंबर 2023 की तुलना में दिसंबर 2024 के लिए पूरी लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में प्रीमियम में 21% की गिरावट देखी गई.
एलआईसी के शेयर में आज तेजी एलआई का शेयर आज 1:30 बजे एनएसई पर 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 815.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक महीने में एलआईसी का शेयर 11 फीसदी तो छह महीनों में 23 फीसदी गिरा है. जनवरी, 2025 में इस इंश्योरेंस शेयर में 9 फीसदी की गिरावट आई है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 14, 2025, 13:47 ISThomebusinessइंश्योरेंस सेक्टर में बड़ा उलटफेर,पहली बार पिछड़ गई LIC, इस कंपनी ने दी मात
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News