एसबीआई ने उतारी बेहद खास एफडी, 1000 रुपये से भी कर सकते हैं निवेश

Must Read

Last Updated:January 29, 2025, 11:31 ISTSBI New FD : एसबीआई ने वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए नई एफडी स्‍कीम लांच की है. इसमें बताया है कि न्‍यूनतम 1000 रुपये से भी निवेश हो जाएगा और 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए पैसा लगाया जा सकता है.एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए खास एफडी उतारी है. नई दिल्‍ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एस‍बीआई ने सुपर सीनियर सिटीजन के लिए एक खास एफडी उतारी है. इसका मकसद बुजुर्गों की आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता को मजबूत बनाना है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की यह एफडी 80 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जिसे SBI पैट्रन्स फिक्स्ड डिपॉजिट योजना का नाम दिया गया है.

SBI पैट्रन एफडी योजना के तहत सुपर सीनियर सिटीजन को मौजूदा सीनियर सिटीजन दरों के ऊपर अतिरिक्त 10 बेसिस पॉइंट्स (0.10 प्रतिशत) ब्याज दर मिलती है. प्लान रुपे इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के संस्थापक अमोल जोशी के अनुसार, ब्याज दर में 10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी एक स्वागत योग्य कदम है, लेकिन इसका प्रभाव अपेक्षाकृत मामूली है. इसका मतलब है कि सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 4.10 प्रतिशत से 7.60 प्रतिशत तक होंगी.

1,000 रुपये से करें निवेशइस योजना में न्यूनतम जमा राशि 1,000 रुपये है, जबकि अधिकतम जमा सीमा 3 करोड़ रुपये है. खाता एकल या संयुक्त रूप से संचालित किया जा सकता है, लेकिन संयुक्त खातों के लिए प्राथमिक खाता धारक की आयु कम से कम 80 वर्ष होनी चाहिए. जमा की अवधि 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक है. इसका मतलब हुआ कि इस योजना में आप कम से कम राशि के साथ ही कम से कम समय के लिए भी निवेश कर सकते हैं.

कितने समय में सबसे ज्‍यादा ब्‍याजSBI वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई अन्य एफडी योजनाएं भी पेश करता है, जिनमें सुपर सीनियर सिटीजन भी शामिल हैं. इन योजनाओं में SBI वी-केयर डिपॉजिट योजना शामिल है, जो एक साल की एफडी पर 7.6 प्रतिशत और दो साल की एफडी पर 7.9 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करती है. इसका रिटर्न SBI पैट्रन्स एफडी योजना से अधिक है. इसके अलावा SBI की विशेष शॉर्ट-टर्म एफडी योजनाएं जैसे 444-दिन की अमृत वृष्टि (7.75 प्रतिशत ब्याज दर) और 400-दिन की अमृत कलश (7.60 प्रतिशत ब्याज दर), भी SBI पैट्रन्स योजना की तुलना में उच्च ब्याज दरें प्रदान करती हैं.

अन्‍य बैंक भी देते हैं अच्‍छा रिटर्नपुणे स्थित वित्तीय और निवेश योजना फर्म ट्रू नॉर्थ फाइनेंस के संस्थापक लेफ्टिनेंट कर्नल रोचक बख्शी (सेवानिवृत्त) के अनुसार, कुछ बैंक जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक भी सुपर सीनियर सिटीजन के लिए पांच साल की अवधि पर 7.5 प्रतिशत की उच्च ब्याज दर प्रदान करते हैं, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक 7.6 प्रतिशत देता है. इसके मुकाबले SBI पांच साल की अवधि के लिए अपेक्षाकृत कम 7.35 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 11:31 ISThomebusinessएसबीआई ने उतारी बेहद खास एफडी, 1000 रुपये से भी कर सकते हैं निवेश

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -