SBI चीफ सीएस शेट्टी बोले- बैंक में बदलाव का मिशन ‘दिल के बहुत करीब’

Must Read

Agency:moneycontrolLast Updated:February 25, 2025, 19:31 ISTएसबीआई चेयरमैन सीएस शेट्टी मार्केट शेयर और बैंक की लीडरशिप बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ‘चेंज द बैंक’ के तहत वे बैंक को प्रासंगिक बनाए रखना चाहते हैं. SBI के चेयरमैन सीएस शेट्टीहाइलाइट्सएसबीआई चेयरमैन शेट्टी बैंक में बदलाव के मिशन पर हैं.शेट्टी ने मार्केट शेयर बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई.’चेंज द बैंक’ मिशन शेट्टी के दिल के करीब है.नई दिल्ली. भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन सीएस शेट्टी के पास बैंक की लीडरशिप क्षमता को बनाए रखने और इसे प्रासंगिक बनाए रखने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं. मनीकंट्रोल के साथ खास बातचीत में शेट्टी ने कहा कि ‘बैंक को बदलने’ का मिशन उनके दिल के करीब है और यह एक संतोषजनक चुनौती है. भारतीय स्टेट बैंक के 27वें चेयरमैन ने अपने 6 महीने से ज्यादा के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि हर दिन एसबीआई में सबसे अच्छा क्षण होता है, यहां कभी भी नीरसता नहीं होती. यह एक चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक काम है.

एसबीआई भारत के कुल लोन और एडवांस का पांचवां हिस्सा और बैंकिंग सिस्टम में कुल डिपॉजिट का चौथाई हिस्सा रखता है. शेट्टी ने कहा कि किसी भी कीमत पर एसबीआई कभी भी अपने मार्केट शेयर का बलिदान नहीं करेगा.

उन्होंने कहा, “जो भी एसबीआई करता है, हमें उसमें नंबर एक होना है. हम सुनिश्चित करेंगे कि न केवल अपनी मार्केट शेयर को बचाएं, बल्कि हम इसे सुधारने का भी प्रयास करेंगे. बैंक का यह रवैया कभी नहीं बदलेगा. मार्केट शेयर उतनी ही अहम है जितनी मार्केट में पॉजिशन. कुल मिलाकर बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सिस्टम में सुधार वही है जो एसबीआई ने हमेशा किया है, चाहे वह एएमसी बिजनेस हो या लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस. हमने इकोसिस्टम में वैल्यू जोड़ा है. यह याद रखना ज्यादा अहम है.”

शेट्टी ने बताया, ‘चेंज द बैंक’ का इस्तेमाल अक्सर कर्मचारियों और सीनियर लीडरशिप के बीच किया जाता है. वह कहते हैं कि उन्हें बैंक चलाने की इतनी चिंता नहीं है, क्योंकि उनके पास विशाल टैलैंट पूल, एक सिस्टम और वर्क कल्चर है.

“जिस पर मैं फोकस कर रहा हूं, और (आगे भी) फोकस करूंगा, जिस पर मेरे प्रेडिसेसर भी फोकस कर चुके हैं, वह है बैंक को बदलना. हम इस बैंक को बदलते समय के लिए कैसे प्रासंगिक बनाए रखें, चाहे वह कर्मचारियों के रीस्किलिंग में हो और कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ाने में, ग्राहक सेवा में निरंतर सुधार में या डिजिटलीकरण में.” उन्होंने कहा कि ‘चेंज द बैंक’ पार्ट मेरे दिल के बहुत करीब है. अपनी टीम के साथ मिलकर मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा हूं कि बैंक बदलते समय के लिए प्रासंगिक बना रहे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 25, 2025, 19:31 ISThomebusinessSBI चीफ सीएस शेट्टी बोले- बैंक में बदलाव का मिशन ‘दिल के बहुत करीब’

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -