Last Updated:April 24, 2025, 14:28 ISTIndia-Saudi Trade : भारत और सऊदी अरब के बीच ताजा सौदे से पाकिस्तान को जरूर नमक लगा होगा. सऊदी ने भारत में 2 रिफाइनरी लगाने समेत क्रूड और गैस की सप्लाई का भी प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा सऊदी अरब यहां करीब 10…और पढ़ेंसऊदी अरब ने भारत को क्रूड और गैस की सप्लाई बढ़ाने को वादा किया है. हाइलाइट्सभारत-सऊदी अरब सौदे से पाकिस्तान को झटका लगा.सऊदी अरब भारत में 2 रिफाइनरी लगाने का वादा किया.सऊदी अरब ने भारत में 100 अरब डॉलर निवेश का वादा किया.नई दिल्ली. पाकिस्तान 22 अप्रैल को जब पहलगाम में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था तो ठीक उसी समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसके सबसे बड़े हितैषी को अपने पाले में लाने की रणनीति पर काम कर रहे थे. आखिरकार पड़ोसी देश के हाथ निर्दोषों का खून और भारत को मिला हजारों करोड़ का सौदा, जो हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत बनाएगा. पीएम मोदी ने इस दौरे से बड़े निवेश का रास्ता खोला और सऊदी अरब ने भारत में 2 रिफाइनरी लगाने का प्रस्ताव दिया है.
सऊदी अरब को पाकिस्तान का सबसे करीबी मित्र माना जाता रहा है. साल 2023 में जब पाकिस्तान कर्ज तले तब गया था और दर-दर मदद मांग रहा था, तब सऊदी अरब ने ही उसे 2 अरब डॉलर देकर सहायता की थी. इतना ही नहीं साल 2024 में भी सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की मदद की थी. पाकिस्तान का ज्यादातर विदेशी कर्ज डिफॉल्ट हो रहा था और पाक इकनॉमी जब दिवालिया होने की कगार पर थी, तब सऊदी अरब ने 11 अरब डॉलर की मदद का भरोसा भी दिया. सऊदी अरब में सबसे ज्यादा पाकिस्तान कामगार हैं, जो हर साल अपने देश में करीब 6 अरब डॉलर की रकम भेजते हैं. इस लिहाज से स्पष्ट है कि पाकिस्तान को सबसे ज्यादा मदद सऊदी अरब से मिलती है.
सौदे में क्या मिलेगा भारत कोसऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद जारी साझा पत्र में कहा गया कि सऊदी भारत में 2 रिफाइनरी लगाने में हर तरह से मदद करेगा. इसके लिए इन्फ्रा से लेकर आर्थिक तक हर तरह से मदद दी जाएगी. सऊदी अरब ने भारत को अधिक मात्रा में क्रूड और नेचुरल गैस की सप्लाई का भी भरोसा दिया है. पिछले साल भारत के कुल क्रूड आयात में सऊदी अरब की हिस्सेदारी करीब 17 फीसदी थी.
100 अरब डॉलर के निवेश का वादासऊदी अरब के प्रिंस अपने उस वादे को निभाने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्होंने साल 2019 में किया था. तब प्रिंस ने भारत में 100 अरब डॉलर (करीब 8.6 लाख करोड़ रुपये) के निवेश का वादा किया था. इसमें से अभी तक 10 अरब डॉलर (86 हजार करोड़ रुपये) का निवेश किया जा चुका है. अब सऊदी अरब ने एक बार फिर भारत में 2 रिफाइनरी लगाने का भरोसा दिया है, जिसमें हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
सऊदी अरामको भी आ सकती है भारतकोरोनाकाल से पहले तक सऊदी अरब हमारा सबसे बड़ क्रूड सप्लायर था, लेकिन बाद में भारत ने रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदना शुरू कर दिया. इस द्विपक्षीय करार के बाद सऊदी अरब से एक बार फिर क्रूड की खरीद बढ़ सकत है. सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको भी लंबे समय से भारत में एंट्री करने की राह तलाश रही है. माना जा रहा है कि इस समझौते के बाद भारत में रिफाइनरी लगाने के लिए सऊदी अरामको आगे आ सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 24, 2025, 14:28 ISThomebusinessपाकिस्तान के दोस्त ने भारत को दिया करोड़ों का तोहफा! मुंह ताकता रहा पड़ोसी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News