Last Updated:April 04, 2025, 13:47 ISTSaudi Arabia Explore Lithium: तेल के अकूत भंडार होने पूरी दुनिया में सऊदी अरब की बड़ी हैसियत है. अब यह मुल्क बेशकीमती धातु लिथियम के खनन की तैयारी में जुट गया है.हाइलाइट्ससऊदी अरब ने लिथियम भंडार की खोज की.लिथियम बैटरियों के निर्माण में महत्वपूर्ण है.सऊदी अरब खारे पानी से लिथियम निकालेगा.नई दिल्ली. पूरी दुनिया में सऊदी अरब की रईसी के चर्चे होते हैं. अकूत तेल के भंडार होने के कारण यह अरबी मुल्क आर्थिक रूप से बेहद समृद्ध और संपन्न है. इस देश की हैसियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सऊदी अरब अपने नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं वसूलता है क्योंकि तेल से ही सरकार की इतनी जबरदस्त कमाई होती है कि उसे इनकम टैक्स लेने की जरूरत नहीं पड़ती. अब खबर है कि सऊदी अरब के हाथ में एक और खजाना लग गया है.
सऊदी अरब, अब एक और मूल्यवान प्राकृतिक संसाधन लिथियम का दोहन करके एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है. इस देश ने हाल ही में अपने तटीय तेल क्षेत्रों में लिथियम भंडार की खोज की है. अब कच्चे तेल के साथ-साथ सऊदी अरब लिथियम भी निकालेगा, जिससे उसकी अर्थव्यवस्था में चार-चांद लगना तय है.
कितनी कीमती है लिथियम धातु
लिथियम धातु को आज के दौर में बेहद अहम माना जाता है क्योंकि यह बैटरियों के निर्माण व एनर्जी स्टोरेज के लिए बहुत जरूरी है. आजकल, लैपटॉप से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक में लिथियम-आयन बैटरियों को इस्तेमाल होता है. लिथियम की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि वह अधिक समय तक ऊर्जा को स्टोर कर सकती है, इसलिए लिथियम बैटरीज ज्यादा समय तक चलती हैं.
खारे पानी से लिथियम निकालेग सऊदी अरब
इंडिया डॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड अरब एमीरात के खनन मामलों के उप मंत्री खालिद बिन सालेह अल-मुदाइफर ने बताया कि लिथियम का पता लगाने के लिए एक कमर्शियल पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सऊदी अरब के लिए एक बड़ा कदम है क्योंकि वह क्लीन एनर्जी और बैटरी कंपोनेंट में विस्तार करना चाहता है, जिससे तेल पर उसकी लंबी अवधि तक की निर्भरता कम हो जाएगी.
खास बात है कि सऊदी अरब समंदर के खारे पानी से लिथियम निकालने की नायाब कोशिश में लगा हुआ है. दरअसल, KAUST में डेवलप अत्याधुनिक टेक्निक का उपयोग करते हुए, इंजीनियर्स की टीम एक ऐसे सिस्टम पर काम कर रही है जो तेल क्षेत्रों में उत्पादित ब्राइन (नमकीन पानी) से सीधे लिथियम खींचती है.
इस ब्राइन का उपयोग अब एक तेल साइट पर बनाए जा रहे पायलट प्लांट में किया जाएगा. अगर लिथियम खनन की दिशा में किए जा रहे प्रयास में सऊदी अरब कामयाब होता है तो यह उसकी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा गेम-चेंजर होगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 04, 2025, 13:47 ISThomebusinessतेल के बाद अब ‘सफेद सोना’, सऊदी अरब के हाथ लगा एक और कुदरती खजाना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News