अमेरिका में नौकरी कर रोज 2 करोड़ कमाता ये भारतीय, बाजार में बंदे का बड़ा नाम

Must Read

Satya Nadella Salary Package: अमेरिका के आईटी बाजार में हिंदुस्तानी इंजीनियर्स और सीईओ का बोलबाला है. इनकी हैसियत और उपयोगिता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिकी आईटी कंपनियां इन्हें मुंहमांगी सैलरी देती है. यूएस की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के सैलरी पैकेज के बारे में पता चला है. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 जून को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में नडेला ने 79.1 मिलियन डॉलर (साढ़े 6 अरब से ज्यादा) की कमाई की, यह संख्या पिछले वर्ष नडेला की कमाई 48.5 मिलियन डॉलर से काफी ज्यादा रही. सत्य नडेला की ज्यादातर स्टॉक ग्रांट्स से हुई. खास बात यह है कि नडेला ने ही कंपनी से रिक्वेस्ट की थी कि कंपनी के बिजनेस हालातों को देखते हुए उनके वेतन में कटौती की जाए.

कंपनी को नडेला पर बड़ा भरोसा

कंपनी ने 2024 के लिए नडेला को मिलने वाले रिवॉर्ड को लेकर अहम बात बताई. कंपनी ने कहा, “हमने सत्य नडेला का टारगेट परफॉर्मेंस स्टॉक रिवॉर्ड $50,000,000 निर्धारित किया है, जो एक लीडर के तौर उनकी असाधारण क्षमताओं और जिम्मेदारियों के लिए बेहद अच्छा है. उन्होंने मुश्किल हालात में असाधारण प्रदर्शन किया है.” सत्य नडेला की सालाना कमाई 79.1 मिलियन डॉलर (6,65,03,05,740) है, अगर इसे 365 दिनों के हिसाब से कैलकुलेट किया जाए तो सत्य नडेला की हर दिन की कमाई 18220015 रुपये बैठती है.

20 मिनट में कर ली थी 7 अरब डॉलर की डील

भारतवंशी सत्या नडेला (Satya Nadella) ने 2014 में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की कमान संभाली थी. बताया जाता है कि पदभार संभालने के बाद नडेला ने लगभग 40 साल पुरानी कंपनी में तेजी से बदलाव किया. इसका नतीजा यह हुआ कि नडेला की अगुवाई में माइक्रोसॉफ्ट ने क्लाउड कंप्यूटिंग में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी कर ली.

सत्य नडेला की अगुवाई में माइक्रोसॉफ्ट ने डेवलपर्स प्लेटफॉर्म गिटहब (GitHub) का 7.5 अरब डॉलर का अधिग्रहण किया. खास बात है कि नडेला ने 20 मिनट में यह डील पक्की कर ली. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018 में उन्हें दुनिया की मशहूर ओपन-सोर्स कंपनी गिटहब के अधिग्रहण को हरी झंडी देने के लिए केवल 20 मिनट का समय लगाया था.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -