गांव-गांव तक होगी जबरदस्त स्पीड, जानिए कब से शुरू होगा सैटेलाइट इंटरनेट

Must Read

Last Updated:March 05, 2025, 09:09 ISTSatellite Internet Services: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की शुरुआत के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.हाइलाइट्सजून से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू हो सकती है.TRAI सैटेलाइट इंटरनेट से जुड़ी अहम सिफारिशें तैयार कर रहा है.रिलायंस जियो, एयरटेल और स्टारलिंक इस सर्विस की तैयारी में हैं.नई दिल्ली. देश में इंटरनेट सर्विस का अंदाज और अनुभव दोनों बदलने वाला है, क्योंकि भारत में अब जल्द सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का शुभारंभ होने जा रहा है. खबर है कि इस साल जून की शुरूआत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू हो सकती है. दूरसंचार नियामक इस सर्विस के लिए बेस तैयार कर रहा है, जो दूरदराज के कोनों और समंदर तक इंटरनेट पहुंचने में सक्षम है. लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) सैटेलाइट कम्युनिकेश के प्राइसिंग और उपयोग पर सिफारिशों के एक सेट को अंतिम रूप दे रहा है, जिसे पिछले 2 वर्षों से तैयार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही इसकी रूपरेखा तैयार हो जाएगी उसके बाद स्पेक्ट्रम एलोकेट किया जाएगा. रिलायंस जियो इन्फोकॉम, भारती एयरटेल और स्टारलिंक द्वारा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की तैयारी कर रहे हैं.

इन 3 सूत्रों में से एक ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, “सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज से जुड़ी सिफारिशें अंतिम रूप दिए जाने के बहुत करीब हैं. हालांकि, नियामक और समय ले रहा है क्योंकि सिफारिशों में सैटकॉम सर्विसेज के रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल, स्पेक्ट्रम एलोकेशन और प्राइसिंग का निर्धारण कैसे किया जाएगा, समेत अन्य विवरण शामिल होंगे.

क्या होती है सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

सैटेलाइट इंटरनेट एक वायरलेस (बिना तार की) इंटरनेट की एक सर्विस है. ब्रॉडबैंड की तुलना में यह सर्विस बहुत आगे है. खास बात है कि यह उन इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी देता है जहां केबल या मोबाइल टावर की सुविधा नहीं होती. सैटेलाइट इंटरनेट में स्पेस में मौजूद सैटेलाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है.

दुनिया के कई देशों में सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, यह ब्रॉडबैंड इंटरनेट की तुलना में ज्यादा महंगा है. क्योंकि, सैटेलाइट इंटरनेट से जुड़ी लागत ज्यादा होती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 05, 2025, 09:09 ISThomebusinessगांव-गांव तक होगी जबरदस्त स्पीड, जानिए कब से शुरू होगा सैटेलाइट इंटरनेट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -