‘टैरिफ से डर नहीं लगता साहब, उसके बाद जो अमेरिका में होगा उससे लगता है’

0
13
‘टैरिफ से डर नहीं लगता साहब, उसके बाद जो अमेरिका में होगा उससे लगता है’

Last Updated:April 02, 2025, 16:38 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत चिंतित है, जिससे 60 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है. समीर अरोड़ा के अनुसार, असली चिंता टैरिफ से नहीं, बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर इसके असर से है, जो भारती…और पढ़ेंसमीर अरोड़ा ने अमेरिका की आर्थिक स्थिति बिगड़ने की आशंका को बड़ा खतरा बताया है. हाइलाइट्सअमेरिकी टैरिफ से भारत को 60 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.अमेरिका की आर्थिक स्थिति बिगड़ने से भारतीय बाजार पर असर पड़ेगा.भारतीय IT और निर्यात आधारित उद्योगों पर दबाव आ सकता है.नई दिल्ली. दंबग फिल्म का वो डायलॉग तो आपको याद ही होगा जिसमें सोनाक्षी सिन्हा का किरदार चुलबुल पांडेय  (सलमान खान) से कहता है कि थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब,  प्यार से लगता है. ऐसी ही थप्पड़ वाली स्थिति में अभी पूरी दुनिया है. लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार, थप्पड़ तो बड़ी चिंता का कारण है भी नहीं. डर तो किसी और ही बात का है.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर दिया जाएगा. इसे लेकर भारत में भी डर का माहौल है. डर हो भी क्यों न, क्योंकि टैरिफ अगर लागू हो गया तो भारत और यूएस के व्यापार पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस टैरिफ के चलते भारत को हर साल 60 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है. लेकिन हेलिओस कैपिटल के फाउंडर और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा सीधे तौर पर टैरिफ को लेकर चिंता में नहीं हैं.

उनका कहना है कि टैरिफ से सीधे तौर पर भारत कोई बहुत ज्यादा असर नहीं होगा. बकौल अरोड़ा,  टैरिफ का जो असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर होगा उससे दुनिया में डर का माहौल है. समीर अरोड़ा के अनुसार, अगर अमेरिका की अर्थव्यवस्था ट्रेड पॉलिसी के कारण प्रभावित होती है, तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा, जिसमें भारतीय बाजार भी शामिल है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा यह नहीं है कि अमेरिका उस पर टैरिफ लगाएगा, बल्कि यह है कि अमेरिका की आर्थिक स्थिति बिगड़ने से भारतीय बाजार और IT सेक्टर पर असर पड़ेगा.”

मार्केट सेंटीमेंट में बदलावहाल ही में निवेशकों की रणनीति में बदलाव देखने को मिला है. पहले वैश्विक निवेशक अमेरिका की मजबूत अर्थव्यवस्था और ऊंचे रिटर्न के चलते भारत जैसे इमर्जिंग मार्केट से पैसा निकालकर अमेरिकी बाजार में निवेश कर रहे थे. लेकिन अब अमेरिका की गिरती ग्रोथ, ऊंची ब्याज दरें और व्यापार नीतियों से जुड़े जोखिम निवेशकों के लिए नई चिंता बन गए हैं. समीर अरोड़ा ने 10 मार्च को अपने पोस्ट में लिखा था, “कैसे समय बदलता है! अभी कुछ समय पहले तक निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकालकर अमेरिका में लगा रहे थे और अब भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा अमेरिका की कमजोरी बन गया है.”

I think the biggest risk to Indian market is not tariffs applied to India but what happens to the US market and economy due to various tariffs, which then affects other markets and sectors like Indian IT.

— Samir Arora (@Iamsamirarora) April 1, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here