भारत में AI यूज़ के मुरीद हुए ChatGPT बनाने वाले ऑल्टमैन, कह दी दिल की बात

0
17
भारत में AI यूज़ के मुरीद हुए ChatGPT बनाने वाले ऑल्टमैन, कह दी दिल की बात

Last Updated:April 02, 2025, 22:23 ISTOpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भारत में AI के तेजी से हो रहे विस्तार की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत AI को डिजिटल इनोवेशन और क्रिएटिविटी के साथ जोड़कर आगे बढ़ रहा है. AI का उपयोग हेल्थकेयर, शिक्षा, बिजनेस, एं…और पढ़ेंसैम ऑल्टमैन ने एआई के मामले में भारत को दुनिया से आगे बताया है. हाइलाइट्ससैम ऑल्टमैन ने भारत में AI के विस्तार की सराहना की.AI का उपयोग हेल्थकेयर, शिक्षा, बिजनेस और एंटरटेनमेंट में हो रहा है.भारतीय स्टार्टअप्स और कंपनियां AI से नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही हैं.नई दिल्ली. OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के तेजी से हो रहे विस्तार की सराहना की. उन्होंने कहा कि “भारत में AI अपनाने की मौजूदा गति को देखना अद्भुत है. हम इस क्रिएटिविटी के विस्फोट को देखकर उत्साहित हैं, भारत दुनिया से आगे निकल रहा है.”

ऑल्टमैन के इस बयान का मतलब साफ है, भारत AI को सिर्फ एक नई तकनीक के रूप में नहीं देख रहा, बल्कि इसे अपने डिजिटल इनोवेशन और क्रिएटिविटी के साथ जोड़कर आगे बढ़ा रहा है. आज भारत AI को स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजनेस, एंटरटेनमेंट और सरकारी सेवाओं तक में अपना रहा है.

भारत में AI की बढ़ती क्रांति

हेल्थकेयर में AIभारतीय स्टार्टअप Qure.ai ने AI-पावर्ड मेडिकल इमेजिंग सिस्टम विकसित किया है, जो एक्स-रे और सीटी स्कैन की रिपोर्ट को तेजी से पढ़ सकता है. यह टेक्नोलॉजी ग्रामीण भारत में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद कर रही है. AI-आधारित Chatbot ‘Aarogya AI’ से TB जैसी बीमारियों का शुरुआती चरण में ही पता लगाया जा रहा है.

what’s happening with ai adoption in india right now is amazing to watch.

we love to see the explosion of creativity–india is outpacing the world.
— Sam Altman (@sama) April 2, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here