पति-पत्नी दोनों अरबपति, सलमान खान ने पति से कहा कुछ ऐसा, उड़ गया चेहरे का रंग

Must Read

नई दिल्‍ली. शार्क टैंक इंडिया में जज रह चुके और भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर अक्‍सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. लोगों की खिंचाई करने में वे जरा भी देर नहीं लगाते. लेकिन, इस बार बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अशनीर के ऐसे कान खींचे के उनके चेहरे की हवाइयां उड़ने लगीं. दरअसल, अशनीर ग्रोवर ‘बिग बॉस 18’ में पहुंचे हैं. सलमान और अशनीर का एक टीज़र आया है, जिसमें सलमान खान, अशनीर को दोगलेपन और उनके एटीट्यूड के लिए झाड़ लगा हैं. अशनीर ग्रोवर 800 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी पत्‍नी माधुरी जैन की गिनती भी धनकुबेरों में होती है.

अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्‍नी माधुरी जैन ग्रोवर दोनों ही एंटरप्रेन्‍योर हैं. भारतपे को सफलता की ऊंचाइयों में ले जाने में अशनीर के साथ माधुरी का भी बड़ा हाथ रहा है. एक विवाद के बाद अशनीर और उनकी पत्‍नी को भारतपे छोड़ना पड़ा था. अब वे अपने स्‍टार्टअप पोस्‍टपे और क्रिकपे का आगे बढ़ाने में लगे हैं. माधुरी जैन मार्च, 2023 में उस समय सुर्खियों में आ गई थी, जब अशनीर ने दावा किया की माधुरी भारत की सबसे ज्‍यादा टैक्‍स देने वाली महिलाओं में शुमार हैं. अशनीर ने एक ट्वीट में कहा था कि माधुरी ने 2.63 करोड़ रुपये एडवांस टैक्‍स जमा कराया है.

सलमान ने लगाई लताड़ बिग बॉस के टीचर में सलमान अशनीर से कह रहे हैं, ”अशनीर मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि इसको इतने में साइन कर लिया, उतने में साइन कर लिया. सारे फिगर्स भी आपने गलत दे दिए. ये दोगलापन क्या है.” इस सवाल के जवाब में अशनीर कहते हैं, ”हो सकता है सर उस पॉडकास्ट में मेरी ये बात सही तरह से बाहर ना आई हो. इसलिए ऐसा लगा हो आपको.” सलमान अशनीर के जवाब से संतुष्‍ट नहीं दिखे. उन्‍होंने कहा, ”ये जिस तरह से अब आप बात कर रहे हैं इस तरह से उस वीडियो में ये ऐटीट्यूड नहीं था.” कुछ सेकेंड के इस टीज़र में अशनीर के चेहरे की हवाईयां उड़ी दिख रही हैं.

ये था पूरा मामला दरअसल, सलमान खान जिस मामले को लेकर अशनीर की क्‍लास लगा रहे हैं, वो कुछ दिन पुराना है. एक पॉडकास्‍ट में अशनीर सलमान को भारतपे का ब्रांड अंबेसडर बनाने के दौरान हुई बातचीत का किस्‍सा सुना रहे थे. पॉडकास्‍ट में अशनीर ने कहा, ”मैं सलमान खान से मिला. तीन घंटा बैठा उसके साथ. उसके मैनेजर ने बोला कि फोटो नहीं खिंचवानी है. मैंने बोला नहीं खिंचवाऊंगा फोटो, भाड़ में जा तू. मगर सलमान बंदा बहुत स्मार्ट है. उसको बिज़नेस की समझ है.”

अशनीर आगे कहते हैं, ”मैं छोटी कंपनी था. मैंने सलमान को ब्रांड एंबेसडर लेने का फैसला किया. तो मैंने सलमान की टीम को अप्रोच किया. उन्होंने कहा 7.5 करोड़ रुपये लगेंगे. तो मैं कैलकुलेशन कर रहा था कि 100 करोड़ हैं. एक दो करोड़ की ऐड बनेगी. फिर उसे चलाने में भी खर्च लगेंगे. मैंने सलमान खान को बोला कुछ कम कर दे भाई. तो वो 4.5 करोड़ में मान गया. एक टाइम पर तो उसका मैनेजर बोलने लग गया कि सर मछली खरीदने आए हो क्या.”

माधुरी से हुई है अशनीर की शादी अशनीर ग्रोवर ने माधुरी जैन के साथ साल 2006 में शादी की थी. माधुरी जैन ग्रोवर एक एंटरप्रेन्योर हैं. उन्होंने NIFT दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने सत्या पॉल और आलोक इंडस्ट्री जैसे बड़े संस्थानों में काम किया है. वे भारतपे में भी बड़े पद पर काम कर चुकी हैं. विवाद के बाद उन्होंने 2022 की शुरुआत में ही कंपनी छोड़ दी थी. अशनीर और माधुरी का एक बेटा, अवी और एक बेटी, मन्नत है.
Tags: Big Boss, Salman khanFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 17:05 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -