Last Updated:January 16, 2025, 09:58 ISTसुपरस्टार होने के साथ-साथ सैफ अली खान एक खानदानी रईस और नवाबी फैमिली से आते हैं. सैफ अली खान के पास बेशुमार संपत्ति है लेकिन सबसे खास प्रॉपर्टी उन्हें अपने पुरखों से मिली है.Saif Ali Khan Net Worth: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान आज फिल्म या किसी अन्य प्रमोशनल इवेंट की वजह से नहीं बल्कि एक हमले में घायल होने के चलते सुर्खियों में है. हैरान करने वाली बात है कि वह चोरों के हमले का शिकार हो गए हैं. दरअसल, सैफ के मुंबई स्थित घर पर कुछ चोरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान हमले में सैफ अली खान चाकू से हुए अटैक में घायल हो गए. हालांकि, चोरों ने क्या चुराया या किस चीज को चुराने आए थे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. बॉलीवुड स्टार होने के साथ-साथ सैफ अली खान एक खानदानी रईस और नवाबी फैमिली से आते हैं. आइये आपको बताते हैं सैफ अली खान कितनी संपत्ति के मालिक हैं और कहां-कहां उनकी प्रॉपर्टीज है.
सैफ अली खान पटौदी फैमिली के मौजूदा नवाब हैं. CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान की कुल संपत्ति 1200 करोड़ रुपये है. इसमें उनकी फिल्म फीस, ब्रांड प्रमोशन, इन्वेस्टमेंट, बिजनेस वेंचर और शानदार पटौदी पैलेस शामिल है.
एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं सैफ
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान हर फिल्म के लिए लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. दूसरी ओर, वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 2022 में फोर्ब्स के साथ एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने खुलासा किया कि वह कुछ बिजनेस वेंचर में भी निवेश करके अपनी संपत्ति बढ़ा रहे हैं. खासकर, उन्हें हरियाणा में स्थित आलीशान पटौदी पैलेस को एक होटल मैनेजमेंट कंपनी को किराये पर दिया था, इसके किराये से उन्हें मोटी कमाई हुई.
सबसे कीमती प्रॉपर्टी ‘पटौदी पैलेस’
पटौदी पैलेस, सैफ अली खान को विरासत में मिली संपत्ति है, जो पटौदी परिवार की गौरवशाली विरासत को बयां करती है. इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है. पटौदी के शासक नवाब, इफ्तिखार अली खान, पटौदी के 8वें नवाब ने अपनी पत्नी से शादी के बाद इस महल का निर्माण कराया था. मंसूर अली खान के निधन के बाद, अब पटौदी पैलेस के मालिक सैफ अली खान हैं. 10 एकड़ जमीन में फैले पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपये है. इसमें सात बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम, 7 लाउंज, 7 बिलियर्ड्स रूम, कई डाइनिंग रूम, ड्राइंग रूम और बहुत कुछ है.
इस आलीशान महल में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. रणबीर कपूर की एनिमल (2023), मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011), जूलिया रॉबर्ट्स की ईट प्रे लव (2010), मंगल पांडे (2005) और वीर ज़ारा (2004) जैसी फिल्में इस भव्य स्थान पर फिल्माई गईं थीं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 16, 2025, 09:58 ISThomebusinessसैफ अली खान के घर क्या चुराने आए थे चोर? ये चीज है सबसे कीमती
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News