Last Updated:July 08, 2025, 12:05 ISTSaheli smart card : दिल्ली सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ योजना शुरू की है, जिससे DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की जा सकेगी. अभी तक उन्हें बसों में गुलाबी टिकट लेना पड़ता …और पढ़ेंहाइलाइट्सदिल्ली में महिलाओं के लिए सहेली स्मार्ट कार्ड योजना शुरू हुई है.सहेली स्मार्ट कार्ड से DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा होगी.कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और KYC प्रक्रिया जरूरी है.Saheli smart card : दिल्ली सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम है ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपकी उम्र 12 साल या उससे ज़्यादा है, और आप महिला या ट्रांसजेंडर हैं, तो अब आप DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. लेकिन इसके लिए आपके पास यह नया डिजिटल कार्ड होना ज़रूरी होगा.
यह सहेली स्मार्ट कार्ड पूरी तरह डिजिटल होगा और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) सिस्टम के तहत बनेगा. इस कार्ड में कार्ड होल्डर का नाम और फोटो भी होगा. बसों अभी तक जो गुलाबी कागज़ का टिकट मिलता था, अब उसकी जगह यही कार्ड काम करेगा. लेकिन ध्यान दें कि कार्ड को इस्तेमाल करने से पहले DTC के ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (Automatic Fare Collection System) से एक्टिवेट करना जरूरी होगा.
कैसे मिलेगा सहेली स्मार्ट कार्ड
इस कार्ड को पाने के लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले, DTC की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद, आपको एक बैंक चुनना होगा और उस बैंक की शाखा में जाकर अपना KYC प्रोसेस पूरा करना होगा.
कार्ड के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स भी देने होंगे- जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिल्ली में कहां रहते हैं उसका प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक द्वारा मांगे गए KYC डॉक्यूमेंट्स. जब सब कुछ पूरा हो जाएगा, तो यह कार्ड आपके रजिस्टर किए हुए पते पर डाक द्वारा भेजा जाएगा. अगर कार्ड खो जाए, तो बैंक की शर्तों के हिसाब से नया डुप्लिकेट कार्ड मिल सकता है.
सहेली स्मार्ट कार्ड का कितना शुल्क
बस यात्रा तो आपके लिए पूरी तरह मुफ्त होगी. लेकिन कार्ड बनवाने या उसे मेंटेन करने के लिए बैंक थोड़ा बहुत चार्ज ले सकते हैं- जैसे कार्ड इशू करने या खोने पर नया देने के लिए.
इस बीच, दिल्ली की मौजूदा सरकार लगातार यह भी कहती रही है कि पिछली आम आदमी पार्टी सरकार में जब महिलाओं के लिए मुफ्त टिकट की स्कीम चलाई गई थी, तो उसमें घोटाले हुए थे. इसलिए इस बार सब कुछ डिजिटल और ट्रांसपेरेंट बनाने की कोशिश की जा रही है.प्रियंका काण्डपालवरिष्ठ संवाददाताआज तक से टीवी पत्रकारिता शुरू करने वाली प्रियंका कांडपाल को अब तक तकरीबन 11 साल का अनुभव है. तकरीबन चार साल आज तक में रिपोर्टिंग के साथ एंकरिंग भी कर चुकी हैं. उसके बाद इंडिया टीवी में पांच साल तक काम किया. 201…और पढ़ेंआज तक से टीवी पत्रकारिता शुरू करने वाली प्रियंका कांडपाल को अब तक तकरीबन 11 साल का अनुभव है. तकरीबन चार साल आज तक में रिपोर्टिंग के साथ एंकरिंग भी कर चुकी हैं. उसके बाद इंडिया टीवी में पांच साल तक काम किया. 201… और पढ़ेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessSaheli Smart Card: गुलाबी टिकट नहीं, दिल्ली की बसों में अब चलेगा ये कार्ड
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News