नई दिल्ली. खबर है कि रूस और यूक्रेन के बीच करीब 3 साल से जारी युद्ध अब समाप्त होने वाला है. यह कयास अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की के हालिया बयानों के आधार पर लगाए जा रहे हैं. वैसे तो युद्ध का समाप्त होना रूस-यूक्रेन के साथ पूरी दुनिया के लिए शुभ संकेत है. लेकिन, इस युद्ध में दोनों देशों को इतना नुकसान हुआ है कि उससे कई नए देश बसाए जा सकते थे. आंकड़ों की निगाह से आपको बताते हैं कि आखिर इस लड़ाई में कुल कितना नुकसान हुआ और किसे सबसे ज्यादा झटका लगा है.
रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर पहली बार हमला किया था और उसके बाद से यह लड़ाई अनवरत जारी है. हालांकि, 29 नवंबर को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी न्यूज चैनल स्काई न्यूज को बताया कि वह रूस के साथ युद्ध रोकने के लिए तैयार है. इसके लिए रूस के कब्जे की जमीन भी छोड़ देंगे. इससे पहले ट्रंप ने भी संकेत दिया था कि रूस को कीव के दावे की जमीन इस शर्त पर दी जा सकती है कि यूक्रेन को नाटो सदस्य बने रहने की छूट मिल जाए. अब जबकि युद्ध रुकने की संभावना प्रबंल हो गई है तो यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि दोनों देशों को इससे कितना नुकसान हुआ है.
यूक्रेन को कितनी लगी चपतविश्व बैंक के अनुमान के अनुसार, रूस के हमले से यूक्रेन को सीधे तौर पर 152 अरब डॉलर (करीब 13 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है. यूनाइटेड नेशन का कहना है कि यूक्रेन को दोबारा खड़े होने में कई साल लग जाएंगे और इसके लिए करीब 486 अरब डॉलर (करीब 41 लाख करोड़ रुपये) की जरूरत होगी. जाहिर है कि यूक्रेन के लिए इस नुकसान की भरपाई कर पाना आसान नहीं होगा. यह चुनौती इसलिए भी और कठिन नजर आ रही है कि यहां महंगाई दर 10 फीसदी से भी ऊपर है और निर्यात शून्य से करीब 30 हजार करोड़ रुपये नीचे चल रहा है. यूक्रेन संसद की बजट कमेटी के हेड रॉक्सोलाना का अनुमान है कि युद्ध के दौरान उनके देश को रोजाना 14 करोड़ डॉलर (करीब 1200 करोड़ रुपये) रुपये का नुकसान हुआ है.
रूस को कितना हुआ नुकसानअमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने जापानी एजेंसी के हवाले से बताया था कि यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस को अपनी सेना तैनात करने, हथियारों और रसद आदि पर 211 अरब डॉलर (करीब 18 लाख करोड़ रुपये) का खर्चा करना पड़ा है. इसके अलावा अमेरिका और जी7 के अन्य सदस्य देशों ने रूसी केंद्रीय बैंक के 320 अरब डॉलर (करीब 27 लाख करोड़ रुपये) ब्लॉक कर दिए थे, क्योंकि रूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके अलावा तेल की कीमतों में गिरावट से रूस को 100 अरब डॉलर (करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ. इसके अलावा अन्य सभी नुकसान को जोड़ लिया जाए तो कुल 1.3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 109 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान रूस को होने का अनुमान है.
अमेरिका ने भी गंवाए लाखों करोड़ रुपयेऐसा नहीं है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध से इन दोनों देशों को ही नुकसान पहुंचा है, बल्कि अमेरिका सहित अन्य यूरोपीय देशों को भी इसकी मोटी कीमत चुकानी पड़ी है. अमेरिका ने यूक्रेन को 64 अरब डॉलर (करीब 5.40 लाख करोड़ रुपये) की सैन्य मदद दी है. इसके अलावा 70 अरब डॉलर (करीब 6 लाख करोड़ रुपये) साल 2014 के बाद शुरू हुए विवाद के बाद दिए हैं. इस तरह देखा जाए तो अमेरिका को भी 11.40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान दोनों देशों की वजह से झेलना पड़ा है.
कुल कितने रुपये स्वाहा हुएअब अगर इस युद्ध की वजह से दोनों देशों और अमेरिका को प्रत्यक्ष तौर पर हुए नुकसान का आकलन लगाया जाए तो यह करीब 174 लाख करोड़ रुपये बैठता दिख रहा है. इसमें से 54 लाख करोड़ रुपये यूक्रेन को तो इसका दोगुना यानी 109 लाख करोड़ रुपये रूस को और करीब 12 लाख करोड़ रुपये अमेरिका को नुकसान हुआ है. देखा जाए तो यह रकम कई देशों की कुल अर्थव्यवस्था से भी कहीं ज्यादा है.
Tags: Business news, Russia News, Russia ukraine warFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 20:07 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News