Last Updated:March 08, 2025, 16:30 ISTRupee vs Dollar- फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणी से डॉलर में कमजोरी आई है, जिससे रुपये को राहत मिली है और आगे भी रुपये में मजबूती जारी रह सकती है.इस सप्ताह रुपये में मजबूती आई है.हाइलाइट्सरुपये ने इस हफ्ते 0.7% की बढ़त दर्ज की है.डॉलर में कमजोरी से रुपये को राहत मिली है.शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा.नई दिल्ली. भारतीय रुपये ने इस हफ्ते 0.7% की बढ़त दर्ज की है जो दो साल में उसका सबसे अच्छा साप्ताहिक प्रदर्शन है. अंतिम कारोबारी दिन रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे की बढ़त के साथ ₹86.87 पर बंद हुआ. गुरुवार को यह ₹87.11 पर बंद हुआ था. रुपये में आ रही मजबूती भारतीय अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार, दोनों के लिए ही शुभ संकेत है. अगर रुपया मजबूत होगा और डॉलर कमजोर होगा तो भारतीय कंपनियों के लिए अच्छा है. इससे शेयर बाजार को भी सपोर्ट मिलेगा और बाजार में पांच महीनों से जारी गिरावट थमने की संभावना बढेगी. अमेरिकी अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार और टैरिफ नीतियों को लेकर जारी अनिश्चितता के चलते डॉलर दबाव में रहा. इसके अलावा यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) की सख्त ब्याज दर कटौती और जर्मन बॉन्ड यील्ड में उछाल ने भी डॉलर को कमजोर किया.
डॉलर इंडेक्स 3.5% गिर गया, जबकि यूरो नवंबर 2024 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. एशियाई मुद्राओं में भी 0.1% से 0.4% की मामूली बढ़त देखने को मिली. डीलरों के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपये को ₹87.20 से नीचे जाने से रोकने के लिए विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप किया हो सकता है. सीएनबीसी टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, CR Forex Advisors के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित पाबरी का कहना है कि फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणी से डॉलर में कमजोरी आई है, जिससे रुपये को राहत मिली है और आगे भी रुपये में मजबूती जारी रह सकती है.कुल मिलाकर-अगर ट्रेड वॉर (Trade Tariff War) और ज्यादा नहीं बढ़ी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने वाकई दरों में कटौती की तरफ कदम बढ़ाया, तो भारतीय रुपया मार्च के अंत तक और मजबूत होकर 86 के करीब पहुंच सकता है, ऐसा मुद्रा बाजार जानकारों का मानना है.
शेयर बाजार में मिला-जुला असरशेयर बाजार में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव जारी रहा. बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 74,333 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7.8 अंकों की बढ़त के साथ 22,553 पर पहुंच गया. पिछले दो सत्रों में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को भारतीय बाजार से ₹2,377 करोड़ के शेयरों की बिकवाली की.
निवेशकों की नजर अमेरिका परअब निवेशकों की निगाहें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणी और अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों पर टिकी हैं. अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अमेरिका में बेरोजगारी दर 4% पर बनी रहेगी. यदि नौकरियों के आंकड़े उम्मीद से कमजोर आते हैं, तो डॉलर को लेकर बाजार में नए अनुमान लगाए जा सकते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 16:30 ISThomebusinessबस ऐसा ही चलता रहा अपना सिक्का तो जल्दी ही नए टॉप पर होगा शेयर बाजार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News