रुपये ने लगातार दूसरे दिन दिखाई ताकत, डॉलर पड़ने लगा कमजोर, अब आगे क्या?

Must Read

Last Updated:May 14, 2025, 15:29 ISTRupee vs Dollar : भारत-पाकिस्‍तान में सीजफायर होने के बाद रुपया लगातार मजबूत हो रहा है. आज भी डॉलर के मुकाबले इंट्राडे में रुपया 31 पैसे तक बढ़ गया.हाइलाइट्सरुपया लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ.डॉलर इंडेक्स 0.05% गिरकर 100.95 पर कारोबार कर रहा.शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है.नई दिल्‍ली. लगातार दूसरे दिन आज डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढने के कारण रुपए में दबाव देखने को मिला था. लेकिन, सीजफायर होने के बाद से ही रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले मजबूत हो रही है. कल यानी मंगलवार को रुपये में 76 पैसे तक की तेजी आ गई थी. आज घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों के समर्थन से शुरुआती कारोबार में 31 पैसे मजबूत होकर 85.05 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. समाचार लिखे जाने तक यह 0.03 फीसदी मजबूत होकर 85.29 पर कारोबार कर रहा था. भारतीय शेयर बाजार में तेजी और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में डॉलर की कमजोरी की वजह से रुपया मजबूत हुआ है.

इस महीने में रुपये में उतार-चढ़ाव देखा गया है. 2 मई को रुपये में मजबूती देखी गई. 7 मई को यह 39 पैसे कमजोर होकर 84.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. 8 मई को रुपये में भारी गिरावट आई और यह 95 पैसे लुढ़क गया था. पिछले ढाई साल में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी. आठ मई को रुपया 85.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह 2.5 साल की एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी. इससे अगले दिन यानी 9 मई रुपये में सुधार हुआ. इसी तरह कल यानी 13 मई को रुपया 75 पैसे मजबूत होकर 84.65 पर खुला. यह 30 अप्रैल के बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी थी.

क्या और मजबूत होगा रुपया?

जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में रुपए में तेजी देखने को मिल सकती है. महंगाई के कम होने, शेयर बाजार में आगे मजबूती आने और आरबीआई द्वारा अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के चलते रुपया मजबूत बना रह सकता है. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 100.95 पर कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 66.27 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. यह आंकड़े रुपये की सेहत के लिए अच्‍छे हैं.

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी

आज भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. दोपहर बाद 2:45 बजे बीएसई सेंसेक्‍स 57 अंकों की तेजी के साथ 81205 पर कारोबार कर रहा था. आज यह तेजी के साथ 81278 पर खुला. इंट्राडे में एक बार यह 81691 रुपये तक गया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessरुपये ने लगातार दूसरे दिन दिखाई ताकत, डॉलर पड़ने लगा कमजोर, अब आगे क्या?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -