ट्रेन किराया बढ़ा, ATM से कैश निकालना हुआ महंगा, पैन कार्ड बनाने को आधार जरूरी

Must Read

Last Updated:July 01, 2025, 05:48 ISTChanges From July 1 : देशभर में आज से कई महत्वपूर्ण नियम बदल गए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी और खर्चों पर पड़ेगा. इनमें पैन कार्ड से लेकर बैंकिंग, रेलवे टिकट बुकिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़…और पढ़ेंआज से रेलवे टिकट की कीमतों में वृद्धि हो गई है.हाइलाइट्सआज से रेल किराये में वृद्धि हो गई है.जीएसटी से जुड़ा नया नियम भी लागू हुआ है.क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम भी बदल गया है.नई दिल्‍ली. आज से नया महीना यानी जुलाई 2025 शुरू हो गया है. यह महीना अपने साथ कुछ बदलाव लेकर भी आया है. आज से कुछ नए वित्‍तीय नियम लागू होने जा रहे हैं, जिनका आपकी जेब पर सीधा असर हो सकता है. इनमें पैन कार्ड से लेकर बैंकिंग, रेलवे टिकट बुकिंग, एटीएम और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम शामिल हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आज से क्‍या-क्‍या बदलाव हो गए हैं.आज से रेलवे टिकट की कीमतों में वृद्धि हो गई है. अब एसी और नॉन-एसी दोनों टिकटों की कीमत में मामूली इजाफा किया गया है. नॉन एसी क्लास के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा वेटिंग टिकट की संख्या पर रोक लगाई गई है. हर क्लास में कुल सीटों की संख्या का 25 प्रतिशत से ज्यादा वेटिंग टिकट जारी नहीं होंगे.

तत्‍काल टिकट के लिए आधार जरूरी

आज से तत्‍काल टिकट वही व्‍यक्ति बुक कर सकता है जिसका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होगा. 15 जुलाई से टिकट बुक करते समय आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP डालना जरूरी होगा. OTP न भरने पर टिकट बुक नहीं हो पाएगा. एजेंट अब तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर सकेंगे.

पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य

अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य हो गया है. यह नियम भी आज से ही लागू हुआ है. इससे पहले आप किसी भी वैध दस्तावेज या जन्म प्रमाणपत्र के जरिए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते थे.

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (जीएसटीएन) ने 7 जून, 2025 को घोषणा की थी कि मासिक जीएसटी भुगतान फॉर्म जीएसटीआर-3बी को जुलाई 2025 से एडिट नहीं किया जा सकेगा. यह बदलाव भी आज से लागू हो गया है. जीएसटीएन ने कहा था कि करदाताओं को देय तिथि से तीन वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

क्रेडिट कार्ड के नए नियम

1 जुलाई से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम भी बदल जाएंगे. HDFC क्रेडिट कार्ड की पेमेंट थर्ड पार्टी ऐप से करने पर लोगों को 1 प्रतिशत चार्ज देना होगा. वहीं यूटिलिटी बिल पेमेंट पर भी चार्ज लगेगा. यूजर्स अगर इस कार्ड से Dream11, Rummy Culture, MPL और Junglee Games जैसे प्‍लेटफॉर्म पर महीने में 10 हजार रुपये से ज्‍यादा का इस्‍तेमाल करते हैं, तो 1 फीसदी की लेवी लगाई जाएगी.डिजिटल वॉलेट जैसे PayTM, Mobikwik, Freecharge अथवा Ola Money पर महीने में 10 हजार रुपये से ज्‍यादा की रकम अपलोड करता है तो उस अधिक राशि पर 1 फीसदी का अतिरिक्‍त शुल्‍क वसूला जाएगा.

ATM से पैसा निकालना होगा महंगा

1 जुलाई से ICICI बैंक के एटीएम से संबंधित नियम भी बदलने वाले हैं. अब ग्राहकों को इस बैंक का एटीएम इस्तेमाल करना महंगा पड़ सकता है. नए नियमों के अनुसार, लिमिट से ज्यादा कैश निकालने पर प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये का चार्ज लगेगा. वहीं एटीएम में फ्री ट्रांजैक्शन 5 मिलेंगे. मेट्रो शहरों में यह लिमिट 3 ट्रांजेक्शन होगा. सिर्फ बैंलेंस चेक करते हैं या गैर वित्तीय काम करते हैं तो फिर उस पर 8.5 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन शुल्‍क लगेगा.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessट्रेन किराया बढ़ा, ATM से कैश निकालना हुआ महंगा, पैन कार्ड बनाने को आधार जरूरी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -