महंगाई में भी बंपर कारोबार! बाजार में दिखा वोकल फॉर लोकल का नजारा

Must Read

नई दिल्‍ली. धनतेरस के मौके पर दोपहर तक सुस्‍त पड़े बाजार में शाम से ही रौनक लौट आई. दिल्‍ली सहित देश के प्रमुख बाजारों में खरीदारों का हुजूम उमड़ पड़ा और महंगाई के बावजूद बंपन कारोबार का अनुमान जताया जा रहा है. इस बार धनतेरस की खास बात ये रही कि बाजार में वोकल फॉर लोकल का बोलबाला दिखा और चाइनीज सामान नदारद रहे. लोगों ने सोने-चांदी, बर्तन, झाड़ू, मूर्तियांख खिलौने और सजावट के सामान जमकर खरीदे.

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि कल और आज धनतेरस के मौके पर देशभर में लगभग 60 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान है. इस दिवाली पर वोकल फॉर लोकल का जलवा पूरी तरह बाज़ारों में दिख रहा है, क्योंकि लगभग खरीदारी भारतीय सामानों की ही हो रही है. एक अनुमान के अनुसार दिवाली से जुड़े चीनी सामानों की बिक्री अब नहीं होने से चीन को लगभग 1 लाख 25 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार की चपत लगी है.

किस सामान की ज्‍यादा खरीदारी
कैट ने बताया कि धनतेरस पर आज देशभर में लगभग 20 हज़ार करोड़ का सोना और लगभग 2500 करोड़ की चाँदी की खरीदारी हुई है. ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि धनतेरस पर पूरे देश में सोने और चांदी की जबरदस्त बिक्री हुई है. देश में लगभग चार लाख छोटे और बड़े ज्वेलर्स काम करते हैं. भारतीय मानक ब्यूरो में 2 लाख ज्वेलर्स पंजीकृत हैं, जिन्होंने आज लगभग 25 टन सोने के गहने बेचे हैं. इसी तरह, देशभर में 250 टन चांदी बिकी.

दिल्‍ली में यहां सजा बाजार
खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में आज धनतेरस के दिन चाँदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाज़ार, कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, मॉडल टाउन, रोहिणी, राजौरी गार्डन, द्वारका, जनकपुरी, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ़ सराय, लाजपत नगर, कालकाजी, प्रीत विहार, शाहदरा एवं लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न रिटेल बाज़ारों ने खरीदारों को खूब लुभाया.

पीतल के बर्तनों की खासी मांग
भगवान धनवंतरि को विष्‍णु का अंश माना जाता है. इनकी प्रिय धातु पीतल है, इसीलिये धनतेरस को पीतल आदि के बर्तन खरीदने को भी शुभ माना गया है. आज के दिन बर्तनों एवं खाना बनाने वाले सामानों की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है. देशभर में लोगों के अलावा कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े लोग, स्थानीय हलवाई, कॉंट्रैक्ट पर काम करने वाले रसोइये, होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसाय के लोग धनतेरस के दिन विशेष रूप से बर्तन आदि अवश्य खरीदते हैं.

Tags: Business news, Dhanteras fraud, Gold business, Silver price

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -