7 साल में 100 करोड़ रुपये! FIITJEE के मालिक टीचर्स को कितना वेतन देते थे?

spot_img

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 25, 2025, 11:25 ISTदेश के कई सेंटर्स से छात्रों का पैसा लेकर रफू चक्‍कर होने वाले FIITJEE का एक जॉब एडवरटीजमेंट, व‍िवादों के घेरे में आ गया है, ज‍िसमें कहा गया है क‍ि FIITJEE में काम करते हुए वो 7 साल में 100 करोड़ की सम्‍पत्‍त‍ि…और पढ़ेंfiitjee इन द‍िनों चर्चा में है नई दिल्ली: FIITJEE के नोएडा, गाजियाबाद और पटना समेत कई कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं. यहां पढ़ने वाले बच्चों की तैयारी बीच में ही अटक गई है, वो भी ऐसे समय में जब JEE Main की परीक्षा चल रही है और कुछ ही महीनों में JEE Advanced और NEET की परीक्षाएं होने वाली हैं. FIITJEE में पढाने के ल‍िए हर पेरेंट्स ने 3 से 4 लाख रुपए तक फीस दी थी. ऐसे हजारों माता-प‍िता हैं. लेकिन अब न तो उनके बच्चों की पढ़ाई पूरी हो पा रही है और न ही उन्हें पैसे वापस मिल रहे हैं. हंगामा बढ़ता जा रहा है. FIITJEE सेंटर पर अचानक ताला लगने से पेरेंट्स और स्‍टूडेंट्स के साथ टीचर्स भी परेशान हैं, क्‍योंक‍ि उन्‍हें प‍िछले एक साल में स‍िर्फ 3 से 4 महीने की सैलरी ही म‍िल पाई है. FIITJEE ने श‍िक्षकों को ये वादा क‍िया था क‍ि जल्‍द ही संस्‍थान की स्‍थ‍ित‍ि सुधर जाएगी और उन्‍हें उनकी सैलरी म‍िलेगी.

इसी बीच, FIITJEE में टीचर्स की र‍िक्रूटमेंट को लेकर एक विज्ञापन सामने आ गया है, ज‍िसने नया व‍िवाद खडा कर द‍िया है. ये करीब एक साल पुराना है. IIT JEE की तैयारी के लिए इस कोचिंग सेंटर, फैकल्टी और बिजनेस बढ़ाने वालों की जरूरत थी. जॉब का विज्ञापन लिंक्डइन पर भी पोस्ट किया गया था.

FIITJEE में टीचा बनने के ल‍िए मांगी थी ये योग्यताएंचर्चा के केंद्र में आए इस विज्ञापन में FIITJEE ने शिक्षक और बिजनेस ट्रैक के अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. इसके लिए IIT, NIT, IIM और देश के दूसरे टॉप संस्थानों से ग्रेजुएट की मांग की गई थी. साथ ही कहा गया था कि हम आपको अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका देंगे, हम आपका मार्गदर्शन करेंगे ताकि आप बेहतरीन सफलता हासिल कर सकें.

इसमें ये भी कहा गया था क‍ि अगर आप एक असाधारण और परिवर्तन लाने वाले शिक्षक बन जाते हैं, तो हम आपको वादा करते हैं कि आप 7 साल में कम से कम 100 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाएंगे.

अगर आप हमारे फाउंडर को फॉलो कर सकते हैं, उनके साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और सभी क्षेत्रों में एक्‍स‍िलेंस और असाधारण प्रदर्शन कर सकते हैं, तो आपके पास असीमित संपत्ति बनाने का मौका है. आप 7 से 10 वर्षों में आसानी से 100 करोड़ रुपये पार कर सकते हैं.

FIITJEE शिक्षकों का सेलेक्‍शन कैसे होता हैऐड में दी गई जानकारी के अनुसार, FIITJEE में शिक्षक का सेलेक्‍शन लिखित परीक्षा और एनाल‍िट‍िकल एब‍िल‍िटी टेस्‍ट के आधार पर किया जाता है. इसी आधार पर उम्मीदवारों को भी शॉर्टलिस्ट किया जाता है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिर ग्रुप डिस्कशन, मॉडल लेक्चर और इन-पर्सन इंटरव्यू क्लियर करना होता है. संस्‍थान ने जो जॉब विज्ञापन द‍िया था, उसके लिए, FIITJEE में जॉब इंटरव्यू 26 फरवरी 2023 से 11 जून 2023 तक आयोजित किए गए थे.

कौन है FIITJEE का माल‍िकइस कोचिंग संस्थान के मालिक डीके गोयल हैं. साल 1992 में इस इंस्‍ट‍िट्यूट को उन्‍होंने आईआईटी में एडमिशन लेने के ल‍िए प्रयास कर रहे छात्रों की तैयारी के ल‍िए बनाया था. डीके गोयल खुद आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है. FIITJEE को द‍िल्‍ली से शुरू क‍िया था और अब ये पटना, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई समेत कई शहरों में है. देशभर में फिटजी के करीब 70 ब्रांच हैं, ज‍िनमें से कुछ बंद हो गए हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 25, 2025, 11:25 ISThomebusiness7 साल में 100 करोड़ रुपये! FIITJEE के मालिक टीचर्स को कितना वेतन देते थे?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -