दिल्‍ली के ट्रैफिक जाम का ‘पक्‍का इलाज’ करेगी यह टनल, मिली जरूरी मंजूरी

Must Read

नई दिल्‍ली. द्वारका एक्‍सप्रेसवे को नेल्‍सन मंडेला मार्ग से जोड़ने के लिए रोड टनल बनाने का रास्‍ता साफ हो गया है. जनसुनवाई के बाद दिल्‍ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने इसकी डीटेल असेसमेंट रिपोर्ट पर्यावरण मंत्रालय को भेज दी है. अब मंत्रालय इस रिपोर्ट का अध्‍ययन कर आगे की कार्रवाई करेगा. दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में शिव मूर्ति चौक से नेल्सन मंडेला मार्ग तक लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने में यह टनल महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगी. साथ ही इस टनल के बन जाने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-फरीदाबाद हाईवे भी आपस में जुड़ जाएंगे. द्वारका एक्‍सप्रेसवे शिव मूर्ति चौक से शुरू होता है.

इस टनल के बनने से दिल्‍ली से गुरुग्राम जाने वालों को तो जाम से छुटकारा मिलेगा ही साथ ही द्वारका एक्‍सप्रेसवे से मानेसर या चंडीगढ आना-जाना भी आसान हो जाएगा. दिल्‍ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 जाने वालों को भी ट्रैफिक जाम से राहत मिल जाएगी. इससे मुनीरका और वसंत कुंज सीधे गुरुग्राम एक्‍सप्रेसवे और द्वारका एक्‍सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे.

सितंबर में हुई थी जनसुनवाई इस रोड टनल के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों के आकलन के लिए यह 18 और 19 सितंबर को जन सुनवाई हुई थी. इसमें लोगों की की राय और सुझाव लिए गए थे. द्वारका एक्‍सप्रेसवे पैकेज-1 (शिव मूर्ति इंटरचेंज) से नेल्‍सन मंडेला मार्ग वसंत कुंज तक बनने वाली इस रोड टनल के एनवारयमेंट क्‍लीयरेंस के लिए यह जनसुनवाई हुई थी. अब दिल्‍ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस जनसुवाई में आए सुझावों के आधार पर डिटेल असेसमेंट रिपोर्ट बना इसे पर्यावरण मंत्रालय को भेज दी है.

2000 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे इस रोड टनल को बनाने का प्रस्‍ताव जनवरी, 2024 में रखा गया था. इस प्रोजेक्‍ट की कुल लंबाई 4.78 किलोमीटर है. इसमें से सुरंग की लंबाई 2.28 किलोमीटर होगी. इस प्रोजेक्ट पर करीबन 2000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस रोड टनल का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) करेगा. अथॉरिटी ने इसे बनाने के लिए ली जाने वाली जरूरी मंजूरियां लेनी शुरू कर दी है. जिस लोकेशन पर टनल बनाई जानी है, उसके आसपास में सीवर, पानी की काफी पाइप लाइन है और उसके बाद गैस, बिजली और अन्य लाइनें भी दबी हुई हैं. इन्‍हें हटाने में भी काफी समय लगेगा.
Tags: Delhi news, Dwarka Expressway, Infrastructure ProjectsFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 11:40 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -