Last Updated:April 07, 2025, 08:01 ISTRising Bharat Summit: देबजानी घोष, नीति आयोग में विशिष्ट फेलो और नैसकॉम की पहली महिला अध्यक्ष, ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, इनोवेशन और महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.देबजानी घोष नैसकॉम में अध्यक्ष पद भी संभाला चुकी हैं.हाइलाइट्सदेबजानी घोष नीति आयोग में विशिष्ट फेलो हैं.नैसकॉम की पहली महिला अध्यक्ष बनीं देबजानी घोष.महिला सशक्तिकरण और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में योगदान.नई दिल्ली. देबजानी घोष एक जानी-मानी टेक एक्सपर्ट हैं और वर्तमान में नीति आयोग में विशिष्ट फेलो के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, इनोवेशन और समावेशी तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए उनके योगदान के लिए जाना जाता है. देबजानी घोष नैसकॉम (NASSCOM) की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं, और वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला थीं. उनके नेतृत्व में नैसकॉम ने भारत के टेक्नोलॉजी उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन्होंने महिला सशक्तिकरण, डिजिटल कौशल विकास, और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मज़बूत बनाने के लिए कई पहल कीं.
उनकी शिक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों से हुई है और उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. वे एक प्रेरणादायक वक्ता, प्रभावशाली नीति-निर्माता, और डिजिटल समावेशन की प्रबल समर्थक हैं. नीति आयोग में, वह नीति निर्माण, डिजिटल गवर्नेंस, नवाचार और तकनीकी रणनीतियों पर अपने अनुभव के माध्यम से सरकार को सलाह देती हैं, जिससे भारत को एक समावेशी और सतत डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर किया जा सके.
प्रमुख भूमिका और योगदान:नीति आयोग: एक डिस्टिंग्विश्ड फेलो के रूप में देबजानी घोष नीति निर्माण, डिजिटल अर्थव्यवस्था, स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सलाह देती हैं.
पूर्व अध्यक्ष, NASSCOM: देबजानी घोष ने NASSCOM (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज) की पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त किया. उनके नेतृत्व में डिजिटल इंडिया, कौशल विकास और उभरती प्रौद्योगिकियों को लेकर कई पहलों को बल मिला.
इंटेल इंडिया में अगुवाई: इंटेल इंडिया में देबजानी घोष ने मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया और भारत में डिजिटल शिक्षा व तकनीकी सशक्तिकरण के कई प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व किया.
महिला सशक्तिकरण की समर्थक: देबजानी घोष “Women in Technology” और “Girls in STEM” जैसी पहलों की प्रबल समर्थक हैं. वे कार्यस्थलों पर लैंगिक समानता और नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सक्रिय रही हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 08:01 ISThomebusinessदेबजानी घोष: डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और इनोवेशन को बढ़ावा देने में अहम योगदान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News