हाइलाइट्सथाणे के एक रेस्तरां ने 250 रुपये का मैंगो जूस दिया. ऊपर से हर ग्लास के लिए 40 रुपये और वसूले. 3 ग्लास जूस का दाम 914 रुपये वसूल किया है. नई दिल्ली. ‘माना मुंबई महंगी है, लेकिन अब लूट हो रही है.’ यह दर्द एक ग्राहक का है जो सोशल मीडिया पर छलका. ग्राहक ने बताया कि वह मुंबई के थाणे स्थित एक रेस्तरां में जूस पीने चला गया. 3 लोगों के लिए मैंगो जूस ऑर्डर किया और जब बिल आया तो दिमाग घूम गया. माना कि मुंबई महंगा शहर है, लेकिन यह तो पूरी तरह लूट हो रही है. रेस्तरां वाले ने एक तो 250 रुपये का एक गिलास जूस पिलाया. ऊपर से प्लास्टिक के ग्लास के लिए भी 120 रुपये वसूल लिए.
मुंबई निवासी रवि हांडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर अपना बिल शेयर करते हुए रेस्तरां के खिलाफ जमकर गुस्सा उतारा. उनका बिल देखने से साफ पता चलता है कि 3 ग्लास जूस के लिए रेस्तरां वाले ने 914 रुपये का बिल वसूल किया है. बिल में 250 रुपये का मैंगो जूस कुल 750 रुपये, 40-40 रुपये प्लास्टिक ग्लास के लिए और बाकी जीएसटी वसूला है. ग्राहक रवि हांडा ने लिखा, आखिर 1 रुपये की कीमत वाले प्लास्टिक ग्लास के लिए कोई 40 रुपये कैसे वसूल सकता है.
क्या है रेस्तरां का नामरवि हांडा ने एक्स पर लिखा, ‘कौन है जो डिस्पोजल वाले प्लास्टिक ग्लास के लिए 40 रुपये चार्ज करता है. मुझे पता है कि मुंबई महंगा है लेकिन यह तो अराजकता है.’ रवि द्वारा शेयर किए गए बिल में रेस्तरां का नाम शाही दरबार लिखा है, जो थाणे के विवियाना मॉल में स्थित है. बिल में 3 मैंगो जूस के लिए रेस्तरां ने 914 रुपये वसूले हैं. इसमें 120 रुपये तो सिर्फ प्लास्टिक ग्लास के लिए ही ले लिया.
Who the hell charges 40₹ for disposable plastic glasses to drink Mango juice in!
I knew Mumbai is expensive but this is ridiculous. pic.twitter.com/G1kPouHJCy
— Ravi Handa (@ravihanda) November 4, 2024
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News