Retail Inflation: आम लोगों को राहत, खुदरा महंगाई 4 महीने के निचले स्तर पर आई, दिसंबर में घटकर 5.22% रही

Must Read

Last Updated:January 13, 2025, 16:48 ISTRetail Inflation: दिसंबर 2024 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर बेस्ड खुदरा महंगाई घटकर 4 महीने के निचले स्तर 5.22 फीसदी पर आ गई. Retail Inflation: आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. दरअसल, देश की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) में गिरावट दर्ज की गई है. 13 जनवरी को जारी डेटा के मुताबिक, खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी की वजह से दिसंबर में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 5.22 फीसदी पर आ गई. इसी के साथ खुदरा महंगाई दिसंबर में घटकर 4 महीने के निचले स्तर पर आ गई. हालांकि, यह लगातार चौथा महीना है जब खुदरा महंगाई 5 फीसदी से ज्यादा है.

खुदरा महंगाई नवंबर 2024 में 5.48 फीसदी थी जबकि ठीक एक साल पहले यानी दिसंबर 2023 में खुदरा महंगाई 5.69 फीसदी पर थी. दिसंबर में फूड इनफ्लेशन की बात करें तो यह 4 महीनों में पहली बार 9 फीसदी से नीचे आ गया है.

लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहींबता दें कि महंगाई दर के ऊंचा रहने के चलते आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (RBI MPC) ने पिछले 11 बैठकों ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. 6 दिसंबर को हुई पिछली बैठक में उसने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया था. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि फरवरी में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है, ताकि कॉस्ट ऑफ कैपिटल को कम किया जा सके और इकोनॉमी को गति मिल सके.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 13, 2025, 16:37 ISThomebusinessखुदरा महंगाई 4 महीने के निचले स्तर पर आई, दिसंबर में घटकर 5.22% रही

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -