रिलायंस रिटेल के टीरा पर लॉन्च हुए K-Beauty ब्रांड Milktouch और Sungboon Editor

0
19
रिलायंस रिटेल के टीरा पर लॉन्च हुए K-Beauty ब्रांड Milktouch और Sungboon Editor

नई दिल्ली. रिलायंस रिटेल के ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म टीरा (Tira) ने भारत में दो बड़े K-Beauty ब्रांड Milktouch और Sungboon Editor को लॉन्च किया है. ये दोनों ब्रांड अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और ग्लोबल सफलता के लिए जाने जाते हैं. अब भारतीय ग्राहक इन ब्यूटी और स्किनकेयर ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स टीरा की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और चुनिंदा स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Milktouch, जो दुनिया का नंबर 1 K-Beauty ब्रांड माना जाता है, अब भारतीय बाजार में अपनी स्किनकेयर और मेकअप प्रोडक्ट्स की रेंज के साथ एंट्री कर रहा है. यह ब्रांड जापान, चीन, ताइवान, हांगकांग, सिंगापुर, मलेशिया, अमेरिका, थाईलैंड, रूस और यूरोपीय देशों में पहले से ही सफलता प्राप्त कर चुका है. इसके कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स में All-day Skin Fit Milky Glow Cushion, Hedera Helix Relaxing Cream और All Day Long And Curl Mascara Black शामिल हैं.

Sungboon Editor, जो इंग्रीडिएंट-फोकस्ड स्किनकेयर ब्रांड है, भी अब टीरा के जरिए भारत में उपलब्ध होगा. इसके प्रोडक्ट्स साइंटिफिक इंग्रीडिएंट्स पर आधारित हैं और प्रभावी रिजल्ट्स देने के लिए जाने जाते हैं. इस ब्रांड के कुछ लोकप्रिय प्रोडक्ट्स में Green Tomato Pore Lifting Ampoule, Pore Lifting Ampoule Mask, Pore Lifting Ampoule Toner और Pore Blurring Sun Cream शामिल हैं.

टीरा के बारे में?रिलायंस रिटेल का टीरा, जो भारत का प्रमुख ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म है, अपने ग्राहकों को ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड्स से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है, जिससे ग्राहक कस्टमाइज्ड ब्यूटी सॉल्यूशंस, पर्सनलाइज्ड सिफारिशें, वर्चुअल ट्राय-ऑन और ब्यूटी एक्सपर्ट्स की सलाह जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. Milktouch और Sungboon Editor के प्रोडक्ट्स अब टीरा की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और चुनिंदा स्टोर्स पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होंगे. ग्राहक टीरा ऐप डाउनलोड करके भी इन प्रोडक्ट्स को आसानी से खरीद सकते हैं.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here