कोरोना काल वाले भाव पर मिल रहा दिग्गज स्टॉक, जब चलता है तो अकेला ही ऊपर खींच लेता है बाजार को

0
12
कोरोना काल वाले भाव पर मिल रहा दिग्गज स्टॉक, जब चलता है तो अकेला ही ऊपर खींच लेता है बाजार को

Last Updated:January 13, 2025, 14:35 ISTरिलायंस के शेयर कोरोनाकालीन निचले स्तर पर पहुंच गया है. क्या यह खरीदारी का मौका है? कमज़ोर रिटेल और रिफाइनिंग मार्जिन के बावजूद गोल्डमैन सॉक्स ने इसे ‘खरीदें’ रेटिंग दी है. 2020 में जब कोरोना आया था, तब शेयर बाजारों में हाहाकार मच गया था. उस समय दिग्गज कंपनियों के शेयर कोड़ियों के भाव मिल रहे थे. अब लोग यह सोचकर पछताते हैं कि उस समय अगर अच्छे स्टॉक खरीद लिए गए होते तो आज पौ-बारह हो जाती. लेकिन… रुकिए.. अगर हम आपको बताएं कि एक बहुत कुव्वत रखने वाला शेयर आज फिर से उसी भाव पर आकर खड़ा है, जहां कोरोना काल में था.. तो क्या आप उसे खरीदना पसंद करेंगे? खरीदना या नहीं खरीदना तो आपका अपना फैसला है, मगर आज हम आपको ऐसे ही एक दिग्गज कंपनी के शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसका शेयर काफी सस्ते में मिल रहा है.

हम बात कर रहे हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर की. शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट एक सुनहरा अवसर साबित हो सकती है. विदेशी ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि कंपनी के शेयर अब आकर्षक स्तर पर हैं, जहां निवेशक लॉन्ग टर्म में निवेश करके लाभ उठा सकते हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हाल ही में गिरावट देखी गई है. कमजोर रिटेल बिजनेस और रिफाइनिंग मार्जिन में भारी गिरावट के कारण इसके शेयर जुलाई के उच्चतम स्तर से लगभग 23% नीचे आ गए हैं. यह मार्च 2020 के कोविड संकट के बाद से सबसे सस्ती वैल्यूएशन है. लेकिन, गोल्डमैन सॉक्स और अन्य प्रमुख ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि यह गिरावट अब खत्म हो चुकी है और शेयरों में निवेश का यह एक शानदार मौका है.

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने दी बाय रेटिंगगोल्डमैन सॉक्स के विश्लेषकों का कहना है कि शेयर अब ऐसे स्तर पर हैं जहां संभावित नेगेटिव आशंकाओं का फुल वैल्यूएशन हो चुका है. इसका मतलब है कि रिफाइनिंग मार्जिन, कमजोर टेलीकॉम एआरपीयू (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) और रिटेल सेगमेंट में धीमी वृद्धि जैसी चिंताएं पहले से ही इसमें शामिल हैं.

अन्य ग्लोबल ब्रोकरेज जैसे जेफरीज, मॉर्गन स्टैनली, सीएलएसए और बर्नस्टीन ने भी हाल के दिनों में रिलायंस के लिए ‘बाय’ रेटिंग दी है. इनका कहना है कि मौजूदा वैल्यूएशन पर रिस्क-रिवॉर्ड वेशकों के पक्ष में है.

विश्लेषकों का कहना है कि 2025 में कई नए ट्रिगर्स जैसे कि नई बिजली परियोजनाओं की शुरुआत, रिटेल बिजनेस की मजबूती, एयरफाइबर सब्सक्राइबर बेस का विस्तार और रिलायंस जियो का आईपीओ, शेयरों में डबल डिजिट में वृद्धि ला सकते हैं.

जियो के आईपीओ की खबरों से उत्साहरिलायंस जियो आईपीओ को लेकर भी बाजार में उत्साह है. उम्मीद है कि कंपनी 2025 के अंत तक इस आईपीओ की घोषणा करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीओ से 35,000-40,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं, जो इसे भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू बना देगा.

इसके अलावा, जियो ने हाल ही में टैरिफ बढ़ोतरी की है, जो कंपनी की आय को और मजबूत करेगी. विश्लेषकों का मानना है कि FY26 में मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में टैरिफ बढ़ोतरी के कारण जियो की आय में 19 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हो सकती है.

रिटेल सेगमेंट, जो पिछले कुछ समय से कंपनी की परफॉर्मेंस में गिरावट ला रहा था, भी 2025 के दूसरे भाग से सकारात्मक वृद्धि की ओर लौट सकता है. विश्लेषकों का मानना है कि नए स्टोर जोड़ने और पुराने स्टोर्स को बेहतर बनाने की रणनीति रिटेल बिजनेस को मजबूती देगी.

रिलायंस की नई बिजली परियोजनाओं को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं. कंपनी की सोलर गीगा-फैक्ट्री 2025 की शुरुआत में चालू हो सकती है और अन्य ऊर्जा परियोजनाओं के विस्तार से निवेशकों में उत्साह बढ़ेगा. रिफाइनिंग सेगमेंट में भी 2025 में सुधार देखने को मिल सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि रिफाइनिंग डिमांड और क्षमता में संतुलन रिलायंस के ओ2सी (ऑयल टू केमिकल) सेगमेंट की मुनाफे को बेहतर बनाएगा.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 13, 2025, 14:35 ISThomebusinessकोरोना वाले भाव पर मिल रहा दिग्गज स्टॉक, अकेले ही खींच सकता है बाजार को ऊपर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here