Last Updated:January 16, 2025, 19:50 ISTRIL Q3 Results : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को अपने तिमाही रिजल्ट की घोषणा कर दी है. कंपनी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल की तीसरी तिमाही में उसे 21,930 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. कंपनी के राजस्व में भी…और पढ़ेंरिलायंस इंडस्ट्रीज का राजस्व दिसंबर तिमाही में 25 हजार करोड़ बढ़ा है. नई दिल्ली. निजी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में बंपर मुनाफा कमाया. तेल एवं गैस से लेकर रिटेल व डिजिटल प्लेटफॉर्म तक अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए कंपनी का कुल मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 21,930 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17,265 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह मुनाफा 11.7 फीसदी बढ़ गया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 2,67,186 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, पिछले साल की समान तिमाही में यह 2.25 लाख करोड़ रुपये था. इसमें 7.7 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस लिहाज से कंपनी का टैक्स पूर्व कुल मुनाफा यानी EBITDA 48,003 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 40,656 करोड़ रुपये रहा था. इसमें भी 7.8 फीसदी का इजाफा हुआ है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 16, 2025, 19:50 ISThomebusinessRIL Q3 Results LIVE : रिलायंस इंडस्ट्रीज को 21,930 करोड़ का शुद्ध मुनाफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News