Last Updated:January 16, 2025, 22:16 ISTReliance Industries Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज के तीसरी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ट्रांसफॉर्मेशनल ग्रोथ के लिए तैयार है. तीसरी तिमाही में रिलायंस का धुआंधार प्रदर्शनReliance Industries Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस दौरान कंपनी की कंसोलीडेटेड आय सालाना आधार पर 2.25 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपये पर रही है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 17,265 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये रहा है. नतीजों पर बात करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि RIL ट्रांसफॉर्मेशनल ग्रोथ के लिए तैयार है.
मुकेश अंबानी ने कहा, ”हमारी जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ पिछले महीने मनाई गई. मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि रिलायंस तेजी से आगे बढ़ रहा है और नित नए मानक स्थापित कर रहा है. इससे हमारे व्यवसायों में निहित ताकत और लचीलेपन की भी झलक मिलती है. इस तिमाही में कंसोलिडेटेड लेवल पर रिकॉर्ड EBITDA और PAT की डिलीवरी इसका प्रमाण है.”
जियो ने बाजार पर अपनी पकड़ और मजबूतमुकेश अंबानी ने कहा, ”डिजिटल सेवा व्यवसाय में मजबूत वृद्धि का कारण ग्राहकों की तादाद में निरंतर बढ़ोतरी है. यह बेहतर ग्राहक मिश्रण और 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने वाले उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के दम पर हुआ. होम ब्रॉडबैंड सेवाओं में आकर्षक पेशकशों के दम पर जियो ने बाजार पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. जियो को आगे बढ़ते हुए देखकर और नए भारत की बेहतर होती टेक्नोलॉजी क्षमताओं में जियो की भूमिका देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. जियो की टीमें तेजी से आगे बढ़ रहे टेक्नोलॉजी परिदृश्य के अनुरूप अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही हैं ताकि सभी को श्रेष्ठतम डिजिटल अनुभव दिया जा सके.”
उपलब्धियों के शिखर पर खड़ा है रिलायंसचेयरमैन ने कहा कि रिटेल सेगमेंट के सभी प्रारूपों ने उल्लेखनीय योगदान के साथ मजबूत प्रदर्शन किया है. तिमाही के दौरान, त्यौहारी मांग के कारण खपत में हुई वृद्धि का, व्यवसाय ने कुशलतापूर्वक लाभ उठाया. लोगों की जरूरतों और प्राथमिकताओं की बेहतर समझ, रिलायंस रिटेल को सही समय पर, सही चैनल के माध्यम से, सही उत्पाद के साथ विभिन्न प्रोफाइल के ग्राहकों की सेवा करने में सक्षम बनाती है. ग्राहक-केंद्रित इनोवेशन को मूल में रखते हुए, रिलायंस रिटेल अपनी व्यापक पहुंच और विविध उत्पाद के माध्यम से ग्राहकों के शॉपिंग अनुभव को बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास कर रहा है. O2C व्यवसाय ने मजबूत प्रदर्शन किया. ग्लोबल एनर्जी मार्केट्स में अस्थिरता के इस लंबे दौर के बावजूद, इसने वृद्धि दर्ज की. रिफाइनिंग मार्जिन में क्रमिक सुधार हुआ, जबकि पेट्रोकेमिकल डेल्टा ने मिश्रित प्रदर्शन किया. अपस्ट्रीम सेगमेंट, भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगा. आज हम उपलब्धियों के शिखर पर खड़े हैं और निकट भविष्य में होने वाले ट्रांसफॉर्मेशनल ग्रोथ के लिए तैयार हैं.
JIO ने डिजिटल इंक्लूजन में निभाई अहम भूमिकारिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “जियो ने हर भारतीय के लिए दुनिया की सबसे अच्छी संचार तकनीक लाकर डिजिटल इंक्लूजन में अहम भूमिका निभाई है. डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करने के लिए जियो ने पिछले एक साल में 5G को देश भर में पहुंचाने और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की सेवाओं को टियर-1 शहरों से आगे ले जाने का काम किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत को अपनाने के साथ ही जियो ने तकनीक में इनोवेशन को बढ़ावा देकर एक ऐसे कनेक्टेड भविष्य की नींव डाल दी है जो कायाकल्प करने में मददगार साबित होगा. इसका लाभ आने वाले कई सालों तक सबको मिलता रहेगा.”
त्यौहारी खरीद-फरोख्त के दम पर शानदार प्रदर्शनरिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी, ”त्यौहारी खरीद-फरोख्त के दम पर रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कम कीमत पर विविध और बेहतरीन उत्पादों की ओर हमारा ध्यान रहा जिसने ग्राहकों को हमारे स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित किया. हम जियोमार्ट के माध्यम से एक्सप्रेस डिलीवरी और शेड्यूल्ड डिलीवरी कर रहे हैं. मिल्कबास्केट भी सब्सक्रिप्शन सेवाओं के साथ-साथ ग्राहकों की पसंद को समझते हुए एक शानदार शॉपिंग एक्सपीरियंस दे रहा है.”
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 16, 2025, 22:16 ISThomebusinessट्रांसफॉर्मेशनल ग्रोथ के लिए तैयार है रिलायंस इंडस्ट्रीज: मुकेश अंबानी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News