Last Updated:February 20, 2025, 10:29 ISTRekha Gupta & Kejriwal Net worth: रेखा गुप्ता और अरविंद केजरीवाल की संपत्ति में बड़ा अंतर है. जहां रेखा गुप्ता के पास प्रॉपर्टीज और गहने हैं तो वहीं केजरीवाल के पास ना घर है ना कारहाइलाइट्सरेखा गुप्ता की संपत्ति 5.31 करोड़ रुपये है.अरविंद केजरीवाल की संपत्ति 4.2 करोड़ रुपये है.रेखा गुप्ता के पास 29 लाख रुपये के गहने हैं.Rekha Gupta & Kejriwal Net worth: दिल्ली में आज सीएम के तौर पर रेखा गुप्ता की ताजपोशी होने वाली है. सुषमा स्वराज के बाद बीजेपी में रेखा गुप्ता दूसरी ऐसी महिला हैं जो दिल्ली की सीएम बनेंगी. ईमानदार छवि वाली रेखा गुप्ता संपत्ति के मामले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से आगे हैं. अरविंद केजरीवाल की कुल संपत्ति जहां 4.2 करोड़ रुपये है तो वहीं रेखा गुप्ता की नेटवर्थ 5.31 करोड़ रुपये है. संपत्ति से जुड़े यह आंकड़े, दोनों नेताओं की ओर से चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार है.
50 वर्षीय रेखा गुप्ता पेशे से वकील रह चुकी हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल इंडियन रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी रहे हैं. आइये आपको बताते हैं दोनों नेताओं के पास कुल संपत्ति और उसके सोर्स क्या-क्या रहे हैं.
रेखा गुप्ता की आय और संपत्ति
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में रेखा गुप्ता ने अपनी कुल संपत्ति 5.31 करोड़ रुपये बताई थी. इसमें उनकी फैमिली इनकम शामिल है. रेखा गुप्ता के पास बैंक खातों, बीमा, शेयरों और सोने के गहनों में बड़ा निवेश है. साथ ही, उनके पास दिल्ली में 2.60 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां हैं.
रेखा गुप्ता के पास ₹18 लाख और उनके पति के पास ₹11 लाख के गहने हैं, जिनकी कुल कीमत ₹29 लाख आंकी गई है. जहां रेखा गुप्ता और उनके परिवार की कुल संपत्ति 5.31 करोड़ रुपये है तो उनके पर 1.20 करोड़ रुपये का कर्ज है.
रेखा के मुकाबले कहां खड़े केजरीवाल
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हलफनामे में 4.2 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का ऐलान किया था. केजरीवाल की घोषित पारिवारिक कुल संपत्ति पांच वर्षों में 3.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.2 करोड़ रुपये हुई है.
अपने चुनावी हलफनामे में अरविंद केजरीवाल ने 1.73 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है. इसमें 2.96 लाख रुपये बैंक बचत और 50,000 रुपये नकद शामिल हैं. खास बात है कि अरविंद केजरीवाल के पास जितना बैंक बैलेंस है उससे ज्यादा मूल्य के रेखा गुप्ता के पास गहने हैं. हलफनामे से यह भी पता चलता है कि केजरीवाल के पास 1.7 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, लेकिन उनके पास कोई घर या कार नहीं है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 20, 2025, 10:29 ISThomebusinessकेजरीवाल का जितना बैंक बैलेंस उससे ज्यादा रेखा के पास गहने, जानिए नेटवर्थ
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News