Last Updated:February 18, 2025, 17:42 ISTसरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 28 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड कंपनियां हैं. कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत पंजीकृत कंपनियों में से केवल 5,216 विदेशी कंपनियां हैं और जनवरी अंत तक उनमें से 63 प्रतिशत यानी 3,281 इकाइया…और पढ़ेंनई दिल्ली. क्या आप जानते हैं देश में कुल कितनी कंपनियां हैं जो करोड़ों लोगों को रोजगार दे रही हैं. सरकार ने देश में रजिस्टर्ड कंपनियों के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार, देश में 28 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड कंपनियां हैं, लेकिन इनमें से केवल 65 प्रतिशत यानी 18 लाख से कुछ अधिक कंपनियां सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत पंजीकृत कंपनियों में से केवल 5,216 विदेशी कंपनियां हैं और जनवरी अंत तक उनमें से 63 प्रतिशत यानी 3,281 इकाइयां सक्रिय थीं.
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि पिछले महीने कुल 816.14 करोड़ रुपये की चुकता पूंजी के साथ 16,781 कंपनियां पंजीकृत हुईं. मंत्रालय ने अपने मासिक सूचना बुलेटिन में कहा, ‘‘31 जनवरी, 2025 तक देश में कुल 28,05,354 कंपनियां पंजीकृत थीं. इनमें से 65 प्रतिशत (18,17,222) कंपनियां सक्रिय हैं. दिसंबर, 2024 की तुलना में पंजीकृत कंपनियों के मुकाबले सक्रिय कंपनियों के कुल अनुपात में 0.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.’’
94000 से ज्यादा कंपनियां बंद
रिपोर्ट के अनुसार, 9,49,934 कंपनियां बंद हो चुकी हैं. क्षेत्रों के संदर्भ में, सबसे ज्यादा 27 प्रतिशत कंपनियां व्यावसायिक सेवाओं में थी. इसके बाद विनिर्माण (20 प्रतिशत), व्यापार और समुदाय, व्यक्तिगत और सामाजिक सेवाओं (13 प्रतिशत) का स्थान था. सबसे अधिक परिचालन वाली कंपनियां महाराष्ट्र में थीं. उसके बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का स्थान था.
रिपोर्ट कहती है, ‘‘दिसंबर, 2024 की तुलना में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में परिचालन वाली कंपनियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है.’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘केंद्र शासित प्रदेशों में, जम्मू- कश्मीर में दिसंबर, 2024 की तुलना में 112 कंपनियों की वृद्धि हुई है.’’
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 17:42 ISThomebusinessदेश में कुल कितनी देसी-विदेशी कंपनियां, कितनों पर लगा ताला, आ गए आंकड़े
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News