Last Updated:February 15, 2025, 19:26 ISTविक्रम पाई ने 6 साल में 5 बिजनेस फेल और 2 करोड़ रुपये गंवाने के बावजूद हार नहीं मानी. आधा शरीर पैरालाइज्ड और जेब में ₹4000 बचने पर भी मेहनत जारी रखी. आज उनकी कंपनी ReferRush को Zerodha के निखिल कामत के WTFund स…और पढ़ेंयह कहानी एक युवा उद्यमी की है जिसे निखिल कामत की कंपनी ने सपोर्ट किया है.हाइलाइट्सविक्रम पाई की कंपनी ReferRush को WTFund से फंडिंग मिली.विक्रम ने 6 साल में 5 बिजनेस फेल होने के बावजूद हार नहीं मानी.ReferRush अब हर दिन 1.5 लाख रुपये की कमाई कर रही है.नई दिल्ली. बेंगलुरु के एंटरप्रेन्योर विक्रम पाई की कहानी संघर्ष, धैर्य और विश्वास की मिसाल है. छह सालों में पांच बिजनेस फेल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और आज उनकी कंपनी ReferRush न केवल सफल हो रही है, बल्कि उसे Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत के WTFund से फंडिंग भी मिली है. विक्रम पाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी कहानी साझा करते हुए लिखा कि बीते छह सालों में उनके पांच बिजनेस फेल हो गए
इस दौरान उन्होंने 2 करोड़ रुपये कमाए और गंवा दिए. उनके हालात इतने खराब हो गए थे कि एक वक्त पर उनके पास सिर्फ 4,000 रुपये बचे थे, जिससे वह अपने को-फाउंडर की सैलरी तक नहीं दे पा रहे थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे. उन्होंने लिखा, “मुझसे कहा गया कि मैं एलन मस्क बनने की कोशिश कर रहा हूं. मेरे शरीर का आधा हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया. मेरे दोस्तों ने मुझसे मुंह मोड़ लिया. लेकिन मैंने खुद पर भरोसा नहीं खोया. मेरे पास खाने को था, रहने को घर था और मुझे बस वही चाहिए था.”
6 years. 5 failed businesses. 2 crores earned and lost.
They called me Elon Musk. Half my body got paralyzed.
I went down to my last 4k and couldn’t pay co-founders salary. Here’s the screenshot before I sent him 36k for the month. He had responsibilities.
Everyone told me to… pic.twitter.com/umaZQ0QBaw
— Vikram Pai (@vpai100) February 13, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News