Last Updated:May 23, 2025, 11:54 ISTAlert in Mumbai : मानसून के आने से पहले ही मुंबई हाउसिंग प्राधिकरण ने 96 इमारतों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. उसका कहना है कि इन इमारतों में रहने वाले जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट हो जाएं, क्योंकि बारिश इनके ढह…और पढ़ेंमुंबई में बारिश के दौरान कई इलाकों में पानी भर जाता है. हाइलाइट्समुंबई की 96 इमारतों को लेकर रेड अलर्ट जारी.3000 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट होने का सुझाव.दक्षिण और सेंट्रल मुंबई में सबसे ज्यादा जोखिम.नई दिल्ली. सपनों की नगरी मुंबई शहर में जितनी चकाचौंध उतनी ही चुनौतियां. खासकर मानसून के समय तो आधी मुंबई ही बारिश में डूब जाती है. इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) ने मानसून आने से पहले ही लोगों को जोखिम की चेतावनी दी है. अथॉरिटी ने कहा है कि शहर की 96 बिल्डिंग ऐसी हैं, जिनके बारिश में ढह जाने का सबसे ज्यादा खतरा है. प्राधिकरण ने इन सभी बिल्डिंग को पहले ही सीज्ड बिल्डिंग बता दिया है और इसमें रहने वाले करीब 3,000 लोगों को मानसून में दूसरी जगह शिफ्ट होने का सुझाव भी दिया है.
अथॉरिटी ने बताया है कि यह सभी बिल्डिंग्स दक्षिण और सेंट्रल मुंबई में स्थित हैं. सबसे ज्यादा जोखिम बोरा बाजार, मोहम्मद अली रोड, फॉकलैंड रोड, मझगांव, गिरगांव, खेतवाड़ी और दादर माटुंगा जैसे इलाकों में है. विभाग ने सभी मकान मालिकों और किरायेदारों को इन इलाकों में चिन्हित की गई बिल्डिंग्स को जल्द छोड़कर अन्य जगह शिफ्ट होने का निर्देश दिया है. इन 96 बिल्डिंग में करीब 3,100 लोग रहते हैं. अभी तक 184 किरायेदारों को मकान छोड़ने का नोटिस भी दिया जा चुका है. अथॉरिटी ने सभी लोगों को ट्रांजिट कैंप में शिफ्ट करने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
हर साल सर्वे करता है बोर्डबारिश में मुंबई की हालत से वाकिफ बिल्डिंग रिपेयर एंड रीकंस्ट्रक्शन बोर्ड हर साल बारिश से पहले पुरानी इमारतों का सर्वे करता है. इसमें देखा जाता है कि कौन सी इमारत सुरक्षित नहीं है और उसमें रहने वालों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं. बोर्ड ने इस साल के सर्वे में पाया है कि पिछले साल जिन इमारतों को जोखिम भरा बताया गया था, उसमें से कई इमारतें इस बार भी लिस्ट में शामिल हैं.
बीएमसी ने भी दी चेतावनीप्राधिकरण के साथ-साथ बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने भी मानसून से पहले सर्वे करके लोगों को चेतावनी दी है. बीएमसी ने कहा है कि उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाली शहर की 134 इमारतों पर खतरा है. मानसून के दौरान यह इमारतें ढह सकती हैं. लिहाजा लोगों को इनसे बाहर निकलकर दूसरी जगह शिफ्ट हो जाना चाहिए. बीएमसी ने इस बारे में लोगों को नोटिस थमाना भी शुरू कर दिया है. पिछले साल बीएमसी ने 188 इमारतों को बारिश के कारण जोखिम बताया था.
13 हजार इमारतों को जारी किया था नोटिसमुंबई हाउसिंग प्राधिकरण ने बताया है कि मानसून आने से काफी पहले ही उसने 13 हजार इमारतों में रहने वाले लोगों, मकान मालिकों और हाउसिंग सोसाइटीज को इनकी मरम्मत कराने का निर्देश जारी किया था. इन इमारतों में ज्यादातर तो 70 साल से भी अधिक पुरानी हैं और लोगों के रहने लायक नहीं हैं. खासकर बारिश और मानसून के समय इसमें रहना खतरनाक है.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessबारिश में ढह सकती हैं मुंबई की 96 बिल्डिंग, 3000 लोगों को जान का खतरा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News