ट्रंप ने टैरिफ वाली नस दबाई तो बिलबिला कर भारत के कसीदे पढ़ने लगा ड्रैगन, चीनी राजदूत के बदल गए सुर

Must Read

Last Updated:April 26, 2025, 18:20 ISTट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से परेशान होकर चीन ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने IMF के आंकड़ों का हवाला देते हुए भारत की तारीफ की और कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीस…और पढ़ेंचीन के राजदूत जू फेइहोंगहाइलाइट्सट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से चीन पर दबाव बढ़ा.चीन ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिशें तेज कीं.IMF के अनुसार, भारत जल्द बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था.Indian Economy: अमेरिका और चीन में दुश्मनी जगजाहिर है. टैरिफ वॉर के बाद दोनों देशों के बीच खाई और ज्यादा बढ़ गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भारी टैरिफ लगा दिए हैं, जिससे चीन की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ गया. इस दबाव की प्रतिक्रिया में चीन ने भारत को लेकर अपना रवैया नरम करना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में भारत में तैनात चीनी राजदूत ने आईएमएफ अनुमान का हवाला देते हुए भारत की जमकर तारीफ की है.

भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग (Xu Feihong) ने शनिवार को आईएमएफ के आंकड़ों का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आईएमएफ के ताजा अनुमानों के अनुसार, भारत इस साल जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.”

According to the latest IMF projections, 🇮🇳 India is set to overtake 🇯🇵 Japan as the world’s 4th largest economy this year and is on track to surpass 🇩🇪 Germany as the 3rd largest economy by 2028. pic.twitter.com/RaducHnC7m

— Xu Feihong (@China_Amb_India) April 26, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -