Last Updated:May 05, 2025, 15:55 ISTआरबीआई इस साल जून और अगस्त में रेपो रेट 0.75% घटा सकता है और साल के अंत तक 50 बेसिस पॉइंट की और कटौती संभव है. एसबीआई के अनुसार, मार्च 2026 तक रेपो रेट 5-5.25% तक आ सकती है.हाइलाइट्सआरबीआई जून-अगस्त में रेपो रेट 0.75% घटा सकता है.मार्च 2026 तक रेपो रेट 5-5.25% तक आ सकती है.होम लोन की ब्याज दर 7% तक आ सकती है.नई दिल्ली. आरबीआई इस साल जून और अगस्त में रेपो रेट 75 बेसिस पॉइंट यानी 0.75 फीसदी तक घटा सकता है. इसके बाद साल के आखिरी हिस्से में इसमें और 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की जा सकती है. इसका मतलब है कि अगले साल तक पॉलिसी रेट कुल 125 बेसिस पॉइंट तक नीचे आ जाएगा. आरबीआई पहले ही इस साल रेपो रेट में 0.50 फीसदी तक की कटौती कर चुका है. अगर एसबीआई की बात सही होती है रेपो रेट घटकर केवल 5 फीसदी तक रह जाएगा.
रेपो रेट से ही बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों से लोन के बदले लिए जाने वाले ब्याज की दरें तय होती है. अगर रेपो रेट घटता है तो ब्याज की दरें भी उसी हिसाब से नीचे आ जाती हैं. संभव है कि अगले साल तक मार्च तक होम लोन की ब्याज दर घटकर 7 फीसदी पर आ जाए जो अभी 8 फीसदी या उससे अधिक है. एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में औपचारिक रूप से अनुमान लगाया है कि मार्च 2026 तक रेपो रेट घटकर 5-5.25 फीसदी तक आ सकती है.
बड़ी कटौती एक साथ ज्यादा असरदाररिपोर्ट के मुताबिक, अगर RBI ब्याज दरों को 25-25 बेसिस प्वाइंट की बजाय एक बार में 50 बेसिस पॉइंट से घटाए, तो इसका असर ज्यादा तेज और कारगर होगा. फरवरी 2025 से अब तक RBI ने 50 bps की कटौती की है, जिसका असर बैंकों के EBLR (Repo-Linked Rates) पर भी दिखा है. हालांकि, MCLR में बदलाव थोड़ी देरी से दिखता है, क्योंकि ये लागत आधारित है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले महीनों में बैंक डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरें 1% तक घट सकती हैं. अभी घरेलू महंगाई 2 से 6% के लक्ष्य दायरे में बनी हुई है और औसत महंगाई दर 4.7% पर आंकी गई है.
टैरिफ का दिखेगा असर2025 में टैरिफ (शुल्क) का असर डॉलर और अमेरिका की घरेलू अर्थव्यवस्था पर दिखने लगेगा. इसका फायदा भारतीय रुपये को मिल सकता है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, DXY इंडेक्स (डॉलर की ताकत मापने वाला इंडेक्स) में गिरावट की संभावना है, क्योंकि अमेरिकी बाजार इन टैरिफ्स के अनुसार खुद को ढालना शुरू करेगा.
Location :New Delhi,Delhihomebusinessअगले साल तक होम लोन की EMI में आएगी बड़ी गिरावट, SBI की रिपोर्ट ने दिया संकेत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News