नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक खातों को लेकर अपने कुछ नियमों में बदलाव किया है, जो एक जनवरी, 2025 से लागू होंगे. नियमों में परिवर्तन का असर हजारों बैंक अकाउंट्स पर पड़ेगा और आज रात 12 बजे के बाद ही तीन तरह के बैंक खाते बंद हो जाएंगे. बैंकिंग प्रणाली को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है. RBI के नए दिशा-निर्देश के मुताबिक 1 जनवरी 2025 से डॉर्मेंट अकाउंट या निष्क्रिय खाता, इनएक्टिव अकाउंट और जीरो बैलेंस अकाउंट बंद हो जाएंगे. यदि आपका खाता इस श्रेणी में आता है, तो इसे सक्रिय करने के लिए तुरंत कदम उठाना आवश्यक है.
देश में बढते बैंक फ्रॉड को देखते हुए आरबीआई ने बैंकिंग लेन-देन की सुरक्षा, पारदर्शिता और दक्षता में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं. इन्हीं पहलों में से उन खातों को बंद करना भी है, जिनका लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा है. ऐसे खातों का इस्तेमाल साइबर अपराधों को अंजाम देने के लिए होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. चलिए आइये जानते हैं कि कौन-कौन से खाते बंद होंगे और क्यों.
निष्क्रिय खाते (Dormant Accounts)ऐसे खाते जिनमें लगातार दो साल या उससे अधिक समय तक कोई लेन-देन नहीं हुआ है, उन्हें निष्क्रिय खाता माना जाता है. ये खाते हैकर्स के लिए सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं, जो अक्सर इनका दुरुपयोग करते हैं. ग्राहकों और बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसे खातों को बंद करने का निर्णय लिया है.
इनएक्टिव खाते (Inactive Accounts)ऐसे खाते जिनमें 12 महीने या उससे अधिक समय तक कोई लेन-देन नहीं हुआ है, उन्हें इनएक्टिव खाता कहा जाता है. RBI के अनुसार, इन खातों को बंद करना अकाउंट सेफ्टी बढ़ाने और धोखाधड़ी के जोखिम को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
जीरो बैलेंस खाते (Zero Balance Accounts)भारतीय रिजर्व बैंक एक जनवरी से ऐसे खाते भी बंद कर देगा, जिनमें लंबे समय से कोई पैसा जमा नहीं है. जीरो बैलेंस खातों को बंद करने का उद्देश्य इन अकाउंट्स के दुरुपयोग को रोकना, वित्तीय जोखिम को कम करना और ग्राहकों को बैंक के साथ सक्रिय संबंध बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है.
Tags: Bank account, Reserve bank of indiaFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 19:39 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News