नई दिल्ली. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने कार्यकाल की आखिरी एमपीसी बैठक में एक बार फिर आम आदमी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. तीन दिन तक चली मौद्रिक नीति समिति (Meeting) की बैठक में हुए फैसलों को गवर्नर ने शुक्रवार को जनता के सामने रखा. पिछली 10 बार की बैठकों से अपरिवर्तित रहे रेपो रेट पर इस बार भी कोई फैसला नहीं हुआ, गवर्नर ने सारा जोर महंगाई को काबू करने पर दिया और बैंकों के लिए एमएसएफ की दर को भी 6.75 फीसदी पर बरकरार रखा है.रिजर्व बैंक की यह 11वीं एमपीसी बैठक रही जिसमें रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया और एमपीसी के 6 में से 4 सदस्यों ने इसे एक बार फिर 6.30 फीसदी पर बरकरार रखने के पक्ष में वोट किया है. इसका मतलब है कि आम आदमी के कर्ज में कोई राहत नहीं मिलेगी और ईएमआई ज्यों की त्यों बनी रहेगी. पिछले महीने जारी हुए विकास दर के आंकड़े देखने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार की एमपीसी बैठक में सीआरआर में कटौती पर फैसला हो सकता है. लेकिन गवर्नर दास ने इसमें भी कोई राहत नहीं दी और बैंकों की मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी को भी 6.75 फीसदी पर बरकार रखा है.FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 10:08 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
RBI Repo Rate: 11वीं बार भी नहीं घटा रेपो रेट, होम-ऑटो और पर्सनल लोन की ईएमआई में राहत नहीं

- Advertisement -