Last Updated:July 18, 2025, 23:50 ISTमहंगाई में कमी के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अक्टूबर में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. ग्लोबल फर्म मॉर्गन स्टेनली ने यह उम्मीद जताई है.RBI कर सकता है ब्याज दर में कटौती (फोटो- पीटीआई)हाइलाइट्समहंगाई में कमी से लोन सस्ते हो सकते हैं.RBI रेपो रेट में 0.25% कटौती कर सकता है.अगस्त में ब्याज दरों में बदलाव की संभावना नहीं.नई दिल्ली. महंगाई में लगातार गिरावट से आम लोगों को राहत मिलने वाली है. मशहूर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस साल अक्टूबर में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. इसका मतलब है कि भविष्य में लोन थोड़ा सस्ता हो सकता है.
हालांकि, अगस्त में होने वाली अगली बैठक में भारतीय रिजर्व बैंकफिलहाल ब्याज दरों को जस का तस रख सकता है. लेकिन अगर महंगाई और गिरेगी, तो कटौती की संभावना और बढ़ जाएगी. बता दें कि रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है, और इसके कम होने से लोन सस्ते हो सकते हैं.
गिर रही है महंगाई
मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल फरवरी से महंगाई 4 फीसदी से नीचे बनी हुई है. जून में तो यह और गिरकर 2.1 फीसदी पर आ गई, जो पिछले कई सालों में सबसे कम है. खाद्य कीमतों में भी कमी आई है, खासकर गेहूं और दालों की कीमतों में, जो पिछले साल की तुलना में 1.1 फीसदी कम हुई हैं. इसका कारण अच्छी फसल, बेहतर मौसम और सरकार के कदम जैसे स्टॉक सीमा और सस्ती सब्जियां उपलब्ध कराना हैं.
अक्टूबर में रेपो रेट कटौती की उम्मीदरिपोर्ट कहती है कि अगर ये ट्रेंड जारी रहा, तो आरबीआई अक्टूबर में एक और कटौती कर सकता है. हालांकि आरबीआई पहले आर्थिक ग्रोथ के और संकेतों का इंतजार कर सकता है.
HSBC की रिपोर्ट में भी दावाबता दें कि HSBC ग्लोबल रिसर्च की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगस्त और अक्टूबर में होने वाली मौद्रिक नीति बैठकों में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि RBI दिसंबर 2024 में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की अंतिम कटौती कर सकता है. इसके बाद 2025 के अंत तक रेपो रेट 5.25 फीसदी पर आ सकता है. फिलहाल रेपो रेट 5.50 फीसदी पर बना हुआ है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessलोन लेने वालों को राहत की उम्मीद, मॉर्गन स्टेनली ने दिया बड़ा संकेत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News