Last Updated:May 23, 2025, 13:12 ISTRBI आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को डिविडेंड देने की घोषणा कर सकता है. पिछले साल 2.1 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था. इस बार 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपये तक का अनुमान है.भारतीय रिज़र्व बैंक की आय का अधिकांश हिस्सा वित्तीय बाजारों में इसके संचालन, सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा भंडार और मुद्रा छपाई से आता है.हाइलाइट्सRBI आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की घोषणा कर सकता है.पिछले साल RBI ने 2.1 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था.इस बार 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपये तक का अनुमान है.नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को डिविडेंड देने की घोषणा कर सकता है. यह फैसला आज प्रस्तावित आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड की बैठक के बाद लिया जा सकता है. इस बैठक में ही यह तय किया जाएगा कि सरकार को डिविडेंड के रूप में कितना पैसा दिया जाए. पिछले साल केंदगीय बैंक ने 2.1 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड डिविडेंड सरकार को दिया था, जो वित्त वर्ष 2022-23 में दिए गए 87,416 करोड़ रुपये की तुलना में कई गुना ज्यादा था. जानकारों का मानना है कि इस बार RBI इससे भी ज्यादा डिविडेंड दे सकता है. अनुमान है कि RBI इस बार 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपये तक का रिकॉर्ड डिविडेंड दे सकता है.
भारतीय रिजर्व बैंक देश का केंद्रीय बैंक है और यह साल भर में अलग-अलग आर्थिक गतिविधियों से जो मुनाफा कमाता है, उसका एक हिस्सा सरकार को डिविडेंड के रूप में देता है. इस प्रक्रिया की निगरानी 2019 में बनी आर्थिक पूंजी ढांचा (ECF) द्वारा की जाती है. इस ढांचे को पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों के आधार पर बनाया गया था. ECF के तहत RBI को अपनी बैलेंस शीट का 5.5% से 6.5% हिस्सा जोखिम प्रबंधन के लिए रिजर्व में रखना होता है. इससे बची हुई राशि सरकार को ट्रांसफर की जाती है.
कहां से होती है आरबीआई की कमाई?
भारतीय रिज़र्व बैंक की आय का अधिकांश हिस्सा वित्तीय बाजारों में इसके संचालन, सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा भंडार और मुद्रा छपाई से आता है. आइये विस्तार से जानते हैं आरबीआई को कमाई कहां-कहां से होती है…
सरकारी बॉन्ड और बिलों पर ब्याज : भारतीय रिजर्व बैंक के पास केंद्र सरकार के बॉन्ड और ट्रेजरी बिलों का बड़ा भंडार होता है. इनसे मिलने वाला ब्याज आरबीआई की आय का बड़ा हिस्सा होता है.
विदेशी मुद्रा भंडार पर रिटर्न : आरबीआई के पास डॉलर, यूरो और सोना जैसे विदेशी संपत्तियों का विशाल भंडार है. इन्हें सुरक्षित विदेशी बाजारों में निवेश किया जाता है, जहां से ब्याज और लाभ मिलता है.
—- Polls module would be displayed here —-
सोने से मुनाफा : RBI ने हाल ही में अपने सोने का भंडार बढ़ाया है. चूंकि हाल के महीनों में सोने की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, इससे भी RBI की कमाई में इजाफा हुआ है.
खुले बाजार में लेनदेन (OMO) : सरकारी बॉन्ड की खरीद-बिक्री के जरिए भारतीय रिजर्व बैंक बाजार में नकदी प्रवाह को नियंत्रित करता है और इस प्रक्रिया से भी उसे कमाई होती है.
बैंकों को दिए गए लोन पर ब्याज : जब बैंकों को रेपो रेट के तहत फंड दिया जाता है, तो उस पर मिलने वाला ब्याज भी RBI की कमाई में शामिल होता है.
मुद्रा छपाई से कमाई : जब आरबीआई नया नोट छापता है तो उसे छपाई की लागत से कहीं ज्यादा उसका अंकित मूल्य मिलता है. यह अंतर RBI की कमाई होती है.
सेवाओं के बदले शुल्क : आरबीआई सरकार और बैंकों को दी जाने वाली सेवाओं, जैसे ऋण प्रबंधन और समाशोधन सेवाओं के लिए शुल्क भी लेता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessरिजर्व बैंक कैसे कमाता है, सरकार को क्यों देता है मुनाफे में हिस्सा?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News