गहने गिरवी रखकर बैंक से कर्ज लेना अब आसान नहीं, जारी हुए नए नियम

Must Read

Last Updated:April 11, 2025, 10:37 ISTRBI Draft on Gold Loan: गोल्ड लोन पर नए ड्राफ्ट नियमों को रिजर्व बैंक ने ग्राहकों के हित में बताया है. आरबीआई का कहना है कि इसका मकसद गोल्ड लोन को और सुरक्षित व पारदर्शी बनाना है.सितंबर 2024 से बैंकों के गोल्ड लोन में 50% की तेजी देखी गई है.हाइलाइट्सआरबीआई ने गोल्ड लोन पर नए ड्राफ्ट नियम जारी किए.नए नियम गोल्ड लोन को सुरक्षित और पारदर्शी बनाएंगे.सख्ती से गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई.नई दिल्ली. सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोल्ड लोन पर एक ड्राफ्ट रेगुलेटरी फ्रेमवर्क जारी किया है, जिसका उद्देश्य करोड़ों ग्राहकों के लिए गोल्ड लोन को और सुरक्षित व पारदर्शी बनाना है. यह प्रस्तावित फ्रेमवर्क सभी प्रकार के लैंडर- बैंक, एनबीएफसी, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर लागू होता है. खास बात है कि आरबीआई का यह ड्राफ्ट गोल्ड लोन की प्रोसेस को अधिक सुसंगत और ग्राहकों के अनुकूल बनाने पर केंद्रित है.

आरबीआई के Gold लोन ड्राफ्ट में क्या प्रावधान

दरअसल, पिछले 12 महीनों में गोल्ड लोन में तेजी से बढ़ोतरी हुई, जिसे कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने ड्राफ्ट गाइडलाइंस प्रस्तावित किए हैं, जो बैंक व एनबीएफसी को प्राइमरी गोल्ड/सिल्वर या गोल्ड/सिल्वर द्वारा समर्थित वित्तीय परिसंपत्तियों जैसे एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) या म्यूचुअल फंड की इकाइयों के बदले लोन देने से रोकते हैं.

मसौदा व्यापक दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि एलिजिबल गोल्ड कॉलेटरल का उपयोग आय बनाने के उद्देश्यों और उपभोग लोन के तौर पर कर्ज देने के लिए एक साथ नहीं किया जाना चाहिए. आरबीआई का कहना है कि बैंकों और गोल्ड फाइनेंस कंपनियों को ऐसे लोन नहीं देने चाहिए जहाँ कॉलेटरल (गिरवी रखी संपत्ति) का मालिकाना हक संदिग्ध हो, और उन्हें कॉलेटरल के स्वामित्व का वेरिफिकेशन रिकॉर्ड रखना चाहिए.

रिजर्व बैंक ने क्यों लिया ये फैसला

इससे पहले रिजर्व बैंक ने पिछले साल 30 सितंबर को भी गोल्‍ड लोन की मौजूदा कार्यप्रणाली पर चिंता जताई थी. इनमें लोन के सोर्स, गोल्‍ड के वैल्‍यूएशन की प्रोसेस, पैसे के उपयोग की निगरानी, और लोन टू वैल्‍यू (LTV) के अनुपात में खामियां बताईं गई थी.

गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयर गिरे

गोल्ड लोन पर आरबीआई के इस रेगुलेटरी ड्राफ्ट से गोल्ड फाइनेंस कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयर 6 फीसदी तक टूट गए हैं. वहीं, मणप्पुरम फाइनेंस भी गिरावट के बाद मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 11, 2025, 10:37 ISThomebusinessगहने गिरवी रखकर बैंक से कर्ज लेना अब आसान नहीं, जारी हुए नए नियम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -