नई दिल्ली. किसानों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कोलेटरल-फ्री (बिना गारंटी) लोन की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. यह फैसला कृषि क्षेत्र की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. कृषि मंत्रालय ने 14 दिसंबर 2024 को इस घोषणा की पुष्टि की. नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा.कृषि मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह कदम छोटे और सीमांत किसानों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा, जिनकी संख्या कुल किसानों का 86% है. अब किसान बिना किसी अतिरिक्त गारंटी के 2 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकेंगे. इससे महंगाई और खेती की बढ़ती लागत का सामना करने में मदद मिलेगी.जल्द से जल्द लागू हों नए नियमइसके अलावा, सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे 2 लाख रुपये तक के कृषि ऋण पर अतिरिक्त गारंटी और मार्जिन से जुड़े नियमों में ढील दें. बैंकों को नए नियमों को जल्द से जल्द लागू करने और अधिक से अधिक किसानों तक इसकी जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.प्रभाव और उद्देश्यसरकार का यह कदम छोटे किसानों की आर्थिक मजबूती सुनिश्चित करेगा. इससे किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र की वृद्धि को गति देने में मदद मिलेगी. अन्य योजनाओं के साथ मिलकर यह फैसला कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाई पर ले जाने का लक्ष्य रखता है.FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 17:43 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
अब खेती के लिए पैसों की नो टेंशन! आरबीआई ने बगैर गारंटी वाले लोन की लिमिट बढ़ाई

- Advertisement -